DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी का किया ऐलान

DA Hike।बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। दिवाली-छठ से पहले नीतीश ने राज्य के सरकार कर्मचारियों को तोहफा दिया है। राज्यकर्मियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी बढ़ोतरी कर दी है। शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगी।

पटना में शुक्रवार को सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी। कैबिनेट ने बिहार राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी।

सरकार के इस फैसले के बाद अब DA 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा। दिवाली और छठ महापर्व से ठीक नीतीश के इस ऐलान से राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

नीतीश के DA में बढ़ोतरी की घोषणा से करीब 8 लाख कर्मचारियों और पेंशनधारियों को औसतन 3-4 हजार रुपये की अतिरिक्त मासिक आय होगी। हालांकि, इस विशेषज्ञ इस फैसले को चुनावी माहौल में जनता को लुभाने की रणनीति का हिस्सा के तौर पर देख रहे हैं।

कैबिनेट की बैठक में स्कूली छात्र-छात्राओं की स्कॉलरशिप को दोगुना करने का भी फैसला लिया गया। इससे फैसले से छात्रों को अपनी आगे पढ़ाई में बहुत बड़ी मदद मिलने वाली है। 

छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप की राशि भी हुई दोगुनी

कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप राशि को दोगुना करने का ऐलान किया गया।

कक्षा 1 से 4 के लिए स्कॉलरशिप 600 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये जबकि कक्षा 5-6 के लिए 1200 रुपये से 2400 रुपये, कक्षा 7-8 और 9-10 के लिए 1800 रुपये से 3600 रुपये कर दी गई है। इस योजना के लिए 3 अरब रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। 

CG ki Baat