Chhattisgarh

ITI Admission: आईटीआई में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू

ITI Admission ।नारायणपुर। शासकीय महिला आईटीआई नारायणपुर, आईटीआई (गरांजी) नारायणपुर, आईटीआई छोटेडोंगर, आईटीआई ओरछा में विभिन्न व्यवसाय जैसे कोपा, स्टेनो हिन्दी, हॉस्पिटल हाउस कीपिंग, सिलाई तकनीक, मैकेनिक डीजल, विद्युतकार, फिटर, ड्रोन टेक्नीशियन, मेसन में प्रवेश हेतु द्वितीय चरण की काउन्सलिंग 11 से 13 जुलाई 2025 तक चलेगी।

चयनित अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के अंदर cgiti.admissions.nic.in में लॉगइन कर अपना एलॉटमेंट ऑडर डाउनलोड कर सकते है ।

संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करेंगे। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 07781252455 या 9399970949 पर संपर्क कर सकते हैं।iti admission 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat