India News

थाना में मौत पर कांग्रेस का सरकार पर निशाना…बैज ने मांगा जवाब…घर पहुंचकर नेताम ने पीड़ित परिवार के लिए किया यह एलान

निरीक्षक निलंबित...आठ कर्मचारी लाइन अटैच

बलरामपुर….(पृथ्वीलाल केशरी)…बिलासपुर पुलिस कप्तान वैभव बैंकर ने थाना में आत्महत्या प्रकरण के बाद स्थानीय लोगों के विरोध पर प्रधान आरक्षक समेत 8 पुलिस कर्मचारियों को लाइन अटैच किया है। थाने में संदिग्ध मौत की घटना पर न्यायिक जांच का आदेश भी दिया है। दीपक बैच ने दौरा कर पुलिस पर गुरूचंद मंडल को लेकर जमकर निशाना साधा है। नेताम ने पीड़ित परिजनों से मिलकर मरहम लगाते हुए शासन की तरफ से मुआवजा राशि का एलान किया है। साथ ही मंडल पुत्र का पढ़ाई लिखाई का खर्च उठाया है।
निरीक्षक निलंबित…आठ कर्मचारी लाइन अटैच
स्वास्थ्य कर्मचारी गुरुचंद मंडल के पुलिस थाना में संदिग्ध मौत के बाद जिले की कानून व्यवस्था बिगड़ गयी है। लोगों की मांग और बिगड़ते कानून व्यवस्था के मद्देनजर बलरामपुर पुलिस कप्तान वैभ बैंकर थाना के प्रधान आरक्षक समेत 8 पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया है। लाइन अटैच किए गए पुलिस कर्मियों में प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल है।
 जानकारी देते चलें कि इससे पहले निरीक्षक प्रमोद रूसिया और आरक्षक अजय यादव को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही घटनाक्रम को लेकर न्यायिक जांच का आदेश भी दिया है। बताते चलें कि बलरामपुर थाना में पुलिस हिरासत के दौरान गुरूचंद मंडल युवक की मौत हो गई थी। परिजनों समेत क्षेत्र के लोगों ने बलरामपुर थाने में तोड़फोड़ किया । जिसके चलते जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई। परिजनों ने भी युवक का शव लेने से इनकार कर दिया। इस दौरान लोगों को नियंत्रित करने में पुलिस को कापी परेशानियों का सामना पड़ा।
 घटना के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने घटना को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साझाष इसके अलावा रामानुजगंज विधायक राम विचार नेताम भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होने उचित कार्रवाई का आदेश दिया।
दीपक बैज ने कार्य प्रणाली पर उठाया सवाल
दीपक बैज ने मामले को लेकर कहा कि गुरचंद मंडल की मौत पुलिस डायरी में काला अध्याय जैसा है। थाना में गुरूचंद को परिजनों से अलग बंद क्यो। यह अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है। इस दौरान पत्रकारों के सामने पुलिस और सरकार से दीपक बैज ने कई सवाल दागे। उन्होेने सवाल किया कि पंचनामा के बाद शव को क्यों नहीं उत्तारा गया? पोस्टमार्टम के समय स्वजन को शव क्यों नहीं देखने दिया गया? गुूरूचंद का पंचनाम परिजनों के सामने क्यों नहीं किया। पोस्टमार्टम के बाद सबूत मिटाने के लिए शव जलाने का दबाने क्यों किया गया।
दीपक बैज ने पत्रकारों को बताया कि दरअसल पुलिस पुलिस सच को छिपाना चाहती थी?  गुरुचंद मंडल की हत्या हुई है जिसे  आत्महत्या का स्वरूप देने का प्रयास किया गया है।
परिवार को पांच लाख..पुत्र को पढ़ाई का खर्च
रामानुजगंज विधायक रामविचार नेताम शनिवार की शाम संतोषी नगर पहुंचे। उन्होंने गुरुचंद मंडल के माता-पिता के अलावा पीड़ित परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। परिजनों के सामने सांत्वना भी प्रकट किया।पीडित परिवार को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। नेताम ने कहा कि मृतक के पुत्र की पढ़ाई का सारा खर्च वहन करेंगे। गुरुचंद मंडल का पुत्र जहां भी पढ़ेगा,जब तक पढ़ेगा,उसे पढ़ाएंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये देने का एलान किया। नेताम ने कृकहा कि प्रकरण की जांच चल रही है। रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लाखनमाजरा गांव की महिलाओं का किया जिक्र

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close