Chhattisgarheducation

शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण विवादों पर सुनवाई के लिए संभागायुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित, 28 जुलाई तक जमा करें आवेदन

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के बाद उत्पन्न हो रहे विवादों के निपटारे के लिए बड़ा फैसला लिया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों के तहत रायपुर संभाग के संभागायुक्त महादेव कावरे की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो जिला स्तरीय समिति के विरुद्ध प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार करेगी।

समिति की पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे शिक्षक जिनके युक्तियुक्तकरण में असहमति या आपत्ति है, वे अपने अभ्यावेदन संभागायुक्त रायपुर संभाग के नाम से संबोधित कर 16 जुलाई 2025 से 28 जुलाई 2025 तक कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

आवेदन जमा करने का स्थान संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, एकीकृत परिसर, प्रथम तल, पेंशनबाड़ा, रायपुर निर्धारित किया गया है।

आवेदकों को अपने अभ्यावेदन के साथ कई जरूरी दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे, जिनमें युक्तियुक्तकरण के उपरांत आबंटित शाला का आदेश, यदि कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है तो कार्यभार ग्रहण की तिथि, अभ्यावेदक का मोबाइल नंबर, यदि न्यायालय में याचिका प्रस्तुत की गई है.

तो उसकी प्रति और यदि निर्णय आ चुका है तो उसका कॉपी, साथ ही जिला स्तरीय युक्तियुक्तकरण समिति को पहले दिए गए अभ्यावेदन की प्रति और उसके निर्णय की प्रति अनिवार्य रूप से शामिल करनी होगी।

यह निर्णय उन शिक्षकों के लिए राहत की खबर है, जो युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया से असंतुष्ट हैं और पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं। समिति द्वारा सभी पक्षों को सुनने के बाद निष्पक्ष निर्णय लिया जाएगा, जिससे पूरे प्रक्रिया में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित हो सके।

राज्य में शिक्षकों के समायोजन को लेकर लगातार विवाद उठते रहे हैं, ऐसे में यह पहल शिक्षकों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat