Bilaspur News

बिलासपुर विधानसभा को एक करोड़ की सौगात…नगर विधायक अमर ने कहा…विकास कार्यो में नहीं आने देंगे वित्तीय परेशानी

विकास कार्यों में खर्च होंगे करोड़ों रूपये

बिलासपुर— पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक अमर अग्रवाल के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों में 1 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शासन ने राशि स्वीकृति भी कर दिया है। अमर अग्रवाल ने बताया कि स्वीकृत राशि का उपयोग शिक्षा, बुनियादी ढांचे और सामुदायिक विकास को मजबूती में किया जाएगा। जिससे  क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
 नगर विधानसभा में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के प्रयास से विकास कार्यों पर एक करोड़ खर्चे होंगे। अमर ने बताया कि मिशन स्कूल, बृहस्पति बाजार के पास अतिरिक्त कक्षों का निर्माण किया जाएगा। निर्माण में करीब 11 लाख रुपये खर्च होंगे।  इसी तरह बर्जेस कन्या मेमोरियल हिंदी माध्यम स्कूल में नए कक्षों का निर्माण किया जाएगा। इससे शिक्षा स्तर को बढ़ावा मिलेगा। निर्माण में करीब 14 लाख से अधिक रूपये खर्च होंगे।
डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्वामी आत्मानंद स्कूल में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए 15 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। वार्ड नंबर 19 के शासकीय हाई स्कूल, सिंधी कॉलोनी जरहाभाठा में शेड और अन्य निर्माण कार्यों के लिए 5 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार नगर माध्यमिक शाला, तारबाहर में नए भवन के निर्माण में 10 लाख रुपये खर्च होंगे। वार्ड नंबर 61, पंडित रामदुलारे दुबे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरकंडा में द्वितीय तल पर अतिरिक्त कक्ष  निर्माण के लिए 9 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है।
कुदुदंड हायर सेकंडरी स्कूल में बोर, किचन शेड और अन्य आवश्यक विकास कार्यों के लिए शासन ने 6 लाख रुपया दिया है। अरविन्द नगर डी.पी. चौबे कॉलोनी के सामुदायिक भवन में बाउंड्रीवाल और अन्य विकास कार्यों पर 22 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। वार्ड नंबर 17 के अमलताश कॉलोनी में शेड, शौचालय और अन्य विकास कार्यों के लिए 8 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। विधायक अमर अग्रवाल ने बताया कि विकास कार्यों से क्षेत्र के निवासियों को शिक्षा, स्वच्छता, सुरक्षा और सामुदायिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा,। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होने दुहराया कि शहर विकास से संबंधित कार्यों में राशि की कमी नही आने देंगे।
CG News: निगम को स्मार्ट सिटी से फुर्सत नहीं...सरकंडा की महिलाओं का एलान...अब हम करेंगे जोरापारा तालाब साफ

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close