
ChhattisgarhBilaspur News
चिल्हर की झिक झिक खत्म….रेल मण्डल प्रशासन ने लगाया क्यूआर कोड…अब तक 45 स्टेशनों को किया हाईटेक
क्यूआर कोड से समय ही नहीं..चिल्हर का झगड़ा भी खत्म
बिलासपुर—रेलवे टिकट खरीदते समय अब नगद और चिल्हर की समस्या खत्म होने जा रही है। रेलवे प्रशासन ने रेलवे टिकट काउंटरों पर अब डिजीटल क्यूआर कोड डिस्प्ले मशीन से पेमेन्ट होगा। बिलासपुर डीविजन से मिली जानकारी के अनुसार क्यूआर कोड की सुविधा सभी स्टेशन में होगी।
रेलवे में यात्रियों को डिजिटल तकनीक से कैशलेश ट्रांसजेक्शन सुविधा को बढ़ावा देने को लेकर बिलासपुर रेल मण्डल ने एक बार फिर एक कदम आगे बढ़ाया है।डिजीटल पेमेन्ट को बढ़ावा देने और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल के सभी स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड डिस्प्ले मशीन लगया है। बिलासपुर मंडल के 81 स्टेशनों के सभी आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटरों में क्यूआर कोड डिवाइस उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
रेल मण्डल से मिली जानकारी के अनुसार अब तक बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अकलतरा, जांजगीर-नैला, चांपा, सक्ति, खरसिया, ब्रजराजनगर, उसलापुर, पेंड्रारोड, शहडोल, उमरिया, अम्बिकापुर समेत 45 प्रमुख स्टेशनों पर क्यूआर कोड लगाए जा चुके हैं। शेष स्टेशनों पर क्यूआर कोड मशीन लगाने की प्रक्रिया तेजी हो रही है।
मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर खानपान स्टाल, एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत संचालित स्टाल और अन्य सभी प्रकार के स्टाल पर डिजीटल पेमेन्ट के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की व्यवस्था पहले से उपलब्ध है। अब तक आरक्षित टिकट काउंटरों पर यूपीआई से डिजीटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध थी। रेलवे टिकट काउंटरों पर यात्रियों को भुगतान करने की प्रकिया को और सरल करते हुए क्यूआर कोड डिवाइस की व्यवस्था की गयी है। यात्री क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान कर कम से कम समय में आसानी से रेल टिकट प्राप्त कर सकेंगे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि यह पहल यात्रियों को डिजिटल भुगतान की आसान सुविधा प्रदान करेगी। कैशलेस लेनदेन आसान होगा। चिल्हर की समस्या का भी समाधान होगा। डिजिटल इंडिया के उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।