ChhattisgarhBilaspur NewsBusinessJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion

क्रिकेट खेलते बच्चों पर हमला…आरोपियों ने दौड़ाकर पीटा..गाड़ियों में किया तोड़फोड़…स्थानीय लोगों का प्रदर्शन…एसपी ने दिया सख्त आदेश

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में आने जाने वाले मुसाफिरों पर रहेगी नजर

बिलासपुर—जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गायत्री मनोज दुबे के बेटे से मारपीट का मामला सामने आया है। भाजपा नेता मनोज दुबे ने स्थानीय लोगों और समर्थकों के साथ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। साथ ही पुलिस कप्तान से मिलकर लिखित शिकायत भी की है। मनोज दुबे ने पुलिस कप्तान को बताया कि युवकों के गुट ने क्रिकेट खेल रहे स्थानीय बच्चों के साथ ना केवल मारपीट किया है। बल्कि मोहल्ले में जमकर हंगामा करने के साथ ईंट-पत्थर से हमला कर वाहनों के साथ तोड़फोड़ किया है।

हंगामा  रोका तो आरोपियों ने किया हमला

सिरगिट्टी के प्रगति नगर के तरफ जाने वाले एक खाली मैदान में कुछ युवक क्रिकेट खेल रहें थे। इसी दौरान नेटवर्किंग मार्केट से जु़ड़े दर्जन से अदिक युवक नशे की  हालात मे बच्चों के बीच पहुंचे। युवकों ने बच्चों के साथ खेलने की इच्छा जाहिर किया। मना करने पर विवाद शुरू कर दिया।दौड़ाकर जानलेवा हमला भी किया। भाजपा नेता ने कहा कि घटनाक्रम के दौरान जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने युवकों को शांत कराना चाहा। लेकिन असामाजिक तत्वों ने किसी की बात सुनना तो दूर.. उन्होने ईट पत्थर से हमला कर दिया। हाथ में रखे डंडो से सबके सामने मारना पीटना शुरू कर दिया। घटना में बच्चों को चोट पहुंची है..घायलों में उनके परिवार का भी बच्चा शामिल आरोपिोयं ने खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ किया है।

 सीसीटीवी फुटेज से खुलासा

भाजपा नेता ने बताया कि घटना का CCTV फुटेज भी सामने आ गया है। फुटेज से साफ जाहिर है कि मारपीट करने वाले बदमाश किसी अन्य क्षेत्र के रहने वाले हैं। युवकों ने बेवजह उत्पात मचाकर मोहल्ले वासियों में दहशत फैलाने का प्रयास किया है। वीडियो में घटना को साफ देखा जा सकता है।

भाजपा मण्डल अध्यक्षों के नाम का एलान....5 चेहरों का जल्द होगा खुलासा...शैलेन्द्र यादव को मिली इस मण्डल की जिम्मेदारी

 हजारों लोगों को आना जाना

मुलाकात के बाद मनोज ने जानकारी दी कि हमने पुलिस कप्तान को बताया है कि सिरगिट्टी के कुछ इलाको मे प्रतिबंधित नशीली दवाओं का चोरी छिपे व्यापक स्तर पर युवा प्रयोग हो रहा है।  सट्टा ,अवैध गांजा शराब की बेरोकटोक बिक्री हो रही है।  रोज की वारदात से स्थानीय लोग बहुत परेशान हैं। सिरगिट्टी बिलासपुर का औद्योगित क्षेत्र है। हजारों की संख्या मे लोगों का आना जाना होता है। अधिकांश लोगो की मुसाफिरी जानकारी भी दर्ज नहीं है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान ने आश्वासन दिया है कि शिकायतों को ना केवल गंभीरता से लिया जाएगा। बल्कि घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ कठोर अभियान भी चलाया जाएगा।

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close