India News

Chhoti Diwali 2024: यहां जानिए कि छोटी दिवाली के दिन कितने दीये जलाने चाहिए

Chhoti Diwali 2024: छोटी दिवाली का त्यौहार दीपावली से एक दिन पहले मनाया जाता है। आज यानी कि 30 अक्टूबर को छोटी दिवाली मनाई जा रही है। इस दिन दिवाली की तरह ही दीये जलाए जाते हैं लेकिन इसकी संख्या सीमित रहती है।

Chhoti Diwali 2024।छोटी दिवाली के दिन भगवान कृष्ण और यम देवता की पूजा की जाती है। कहते हैं कि इस दिन यम देव के नाम पर दीया जलाने से अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है। तो आइए जानते हैं कि छोटी दिवाली के दिन कितन दीये जलाने चाहिए और इसके नियम क्या है।

हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है। छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी और नरक चौदस के नाम से भी जाना जाता है। छोटी दिवाली के दिन 14 दीये जलाने का विधान है। छोटी दिवाली के दिन जलने वाले इन 14 दीपक की संख्या घर के मंदिर के आगे जलने वाले दीये से अलग होती है। Chhoti Diwali 2024

छोटी दिवाली के दिन सबसे पहले अपने इष्ट देव या घर में स्थापित देवी-देवता के आगे घी का दीपक जलाएं। छोटी दीवाली के दिन एक दीया यम देव के नाम से जलाया जाता है। वहीं दूसरा दीया मां काली के नाम, तीसरा दीया भगवान कृष्ण के नाम पर जलाया जाता है। वहीं चौथा, पांचवां दीया घर के मुख्य द्वार और घर की पूर्व दिशा में जलाया जाता है। इसके अलावा छोटी दिवाली के दिन किचन, छत, सीढ़ियों के पास सरसों तेल वाला दीया जलाना भी जरूरी है। छोटी दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार, बाहर, चौराहे और खाली स्थान पर भी दीया रखा जाता है।

Employee Appointment: राज्य लोक सेवा आयोग से शिक्षा विभाग को मिले तीन दर्जन अधिकारी

दक्षिण दिशा यम देव की मानी जाती है तो छोटी दिवाली के दिन इस दिशा को साफ-सुथरा रखें। दक्षिण दिशा में यम देव के नाम का दीया जलाया जाता है। ध्यान रखें कि छोटी दिवाली के दिन ऐसी जगह दीया रखें जहां किसी के पैर न लगें। वहीं यम का दीपक दरवाजे या घर के बाहर रखकर ही जलाना चाहिए।

छोटी दिवाली 2024 पूजा मुहूर्त

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि आरंभ- 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि समाप्त- 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर

छोटी दिवाली 2024 तिथि- 30 अक्टूबर

छोटी दिवाली पर पूजा शुभ मुहूर्त- 30 अक्टूबर 2024 को शाम 5 बजकर 41 मिनट से 7 बजे तक रहेगा

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close