Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के युवा फिल्मकार की वेब सीरीज “मनुष्य” वेव्स ओटीटी के माध्यम से विश्व के 181 देशों में होगी रिलीज

6b31cdef 819b 434f be04 fb0fdbaac7dd

रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवा फिल्मकार लक्ष्य नीरज गुप्ता की वेब सीरीज़ “मनुष्य” अब Waves OTT के माध्यम से विश्व के 181 देशों में रिलीज़ होने जा रही है। इस सीरीज़ का वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित IFFI गोवा फिल्म फेस्टिवल में निर्धारित किया गया है। छत्तीसगढ़ की टीम, लोकेशन्स और हिंदी भाषा में निर्मित यह सीरीज़ राज्य की परंपरा, पहचान और कला को वैश्विक मंच पर ले जाने का कार्य करेगी। इसका निर्माण त्रिपुरसुंदरी चलचित्रम् प्राइवेट लिमिटेड, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) द्वारा किया गया है। निर्देशक एवं लेखक लक्ष्य नीरज गुप्ता पिता स्व नीरज गुप्ता हैं, जबकि प्रोड्यूसर शैफाली नीरज गुप्ता हैं। सीरीज़ की को-प्रोड्यूसर निशा गुप्ता और शैव्य गुप्ता हैं तथा क्रिएटिव प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी शंख अग्रवाल ने निभाई है।

फिल्मांकन से लेकर अभिनय और प्रोडक्शन के प्रत्येक स्तर पर छत्तीसगढ़ के कलाकारों और तकनीशियनों ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह पहली हिंदी वेब सीरीज़ है, जो छत्तीसगढ़ की धरती पर निर्मित होकर Waves OTT के माध्यम से दुनिया के 181 देशों तक पहुँच रही है। पहली बार छत्तीसगढ़ी फिल्मकारों के काम को इतना बड़ा वैश्विक मंच मिला है, जो राज्य के लिए गर्व का विषय है और आने वाली नई पीढ़ी के फिल्मकारों व कला प्रेमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

Back to top button
cgwall