
Chhattisgarh News- पांच नक्सली गिरफ्तार… भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
Chhattisgarh News-सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. थाना चिंतलनार क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जगरगुंडा/पामेड़ एरिया कमेटी से जुड़े पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है.
Chhattisgarh News-इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है.
ये सभी नक्सली पुलिस की गश्ती टीम पर फायरिंग जैसी गंभीर घटनाओं में शामिल रहे हैं.
Chhattisgarh News-गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में से दो नक्सली सीमावर्ती बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि तीन नक्सली सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. सभी के खिलाफ चिंतलनार थाने में अलग-अलग मामलों में केस दर्ज हैं.
इस ऑपरेशन को सफल बनाने में चिंतलनार पुलिस, गोमगुड़ा कैंप की 226वीं बटालियन CRPF, 203 कोबरा यूनिट और 223वीं बटालियन CRPF रायगुड़ेम कैंप का अहम योगदान रहा. सुरक्षाबलों की इस संयुक्त कार्रवाई को क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है और उनसे मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई भी तेज़ कर दी गई है.