Chhattisgarh

Chhattisgarh Education News : स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए चलेगा अभियान

Chhattisgarh Education News :रायपुर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान संचालित होगी। यह फैसला बुधवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया।

बैठक में स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार अभियान चलाने का फैसला लिया गया। बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, पालक-शिक्षक सहभागिता बढ़ाने और शैक्षणिक उपलब्धियों को उन्नत करने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष फोकस किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अभियान के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा।

अभियान के तहत विद्यालयों का सामाजिक अंकेक्षण कर गुणवत्ता के आधार पर ग्रेडिंग की जाएगी। कमजोर शालाओं की नियमित मॉनीटरिंग विभिन्न विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी। मॉडल शालाओं का चयन कर, कमजोर शालाओं के शिक्षकों को वहाँ शैक्षणिक भ्रमण कराया जाएगा।

पालक-शिक्षक बैठकों (पीटीएम) के माध्यम से अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों में वृद्धि के लिए कक्षा शिक्षण प्रक्रियाओं में सुधार किया जाएगा।Chhattisgarh Education News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat