
छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज! 13 जिलों में भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं लगातर हो रही बारिश के चलते प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है।
रायपुर।छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता अभी भी बनी हुई है, जिसके चलते प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है।
इस लगातार बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और प्रदेश के कई नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है और प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने भारी बारिश के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज/येलो अलर्ट वाले जिले: कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेन्द्रगढ़, और जशपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
इसके अलावा, मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ-साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है।
रायपुर में सामान्य रहेगा मौसम
जहां प्रदेश के कई हिस्से भारी बारिश की चपेट में रहेंगे, वहीं मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर में आज मौसम सामान्य रहने की संभावना है।