
CGPSC Scam: CBI ने परीक्षा नियंत्रक सहित 5 और लोगों को किया गिरफ्तार!
CGPSC Scam:छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) के 2021 परीक्षा घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है।
इनमें PSC की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक और पूर्व सचिव व आईएएस अधिकारी जीवनलाल ध्रुव, उनके बेटे सुमित ध्रुव समेत 4 अन्य आरोपी शामिल हैं।
इन सभी को सीबीआई विशेष कोर्ट लेकर पहुंची है और रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही.
इस घोटाले में सीबीआई ने अब तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले, 18 नवंबर को सीबीआई ने तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर एंड इस्पात के निदेशक श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद 10 जनवरी को 5 और गिरफ्तारियां हुईं, जिनमें सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी (डिप्टी कलेक्टर) और तत्कालीन डिप्टी परीक्षा नियंत्रक ललित गणवीर शामिल थे।
12 जनवरी को, शशांक गोयल और भूमिका कटियार (दोनों डिप्टी कलेक्टर) और साहिल सोनवानी (डिप्टी एसपी) को भी गिरफ्तार किया गया था। ये सभी आरोपी वर्तमान में जेल में बंद हैं।
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक आरती वासनिक को पहले भी हिरासत में लिया गया था, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। अब उनकी गिरफ्तारी से यह साफ है कि सीबीआई ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है।