Chhattisgarh

CG Weather: ठंड से मिलेगी राहत, पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम बदलने की संभावना

Cg weather।रायपुर। छत्तीसगढ़ में मकर संक्रांति के बीतने के साथ ही मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव दिखने लगा है। सूर्य के उत्तरायण होने के कारण दिन की अवधि में बढ़ोतरी शुरू हो गई है, जिससे न केवल सूरज की तपिश बढ़ी है बल्कि ठंड के तेवर भी ढीले पड़ने लगे हैं।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, राज्य में अब कड़ाके की ठंड की वापसी की संभावना बेहद कम है और धीरे-धीरे शीत ऋतु का प्रभाव कम होता जाएगा।

रविवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक दर्ज किया गया, जो 31.4°C तक पहुंच गया। आसमान साफ होने की वजह से दोपहर की धूप में हल्की चुभन का अहसास होने लगा है।

हालांकि, रात और सुबह के समय अभी भी हल्की ठंड बरकरार है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम तापमान फिलहाल 27 से 35 डिग्री के बीच बना हुआ है, जो इस समय के सामान्य औसत से काफी अधिक है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सक्रिय होने वाले तीन पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) ठंड की तीव्रता को कम करेंगे। इनके प्रभाव से न्यूनतम तापमान में क्रमिक वृद्धि होगी, जिसके कारण 26 जनवरी तक शीतलहर या कड़ाके की ठंड की वापसी के आसार नहीं हैं।

मकर संक्रांति के बाद चार दिनों के भीतर ही दिन ढलने के समय में अंतर साफ दिखने लगा है। जहाँ पहले शाम 5:30 बजे ही अंधेरा होने लगता था, अब शाम 6:00 बजे के बाद सूरज ढल रहा है। आने वाले समय में दिन और लंबे होंगे, जिससे तापमान में और बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

भले ही मैदानी इलाकों में ठंड कम हो रही हो, लेकिन इस सीजन में आउटर और सीमावर्ती क्षेत्रों में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़े हैं। पिछले कुछ दिनों में माना इलाके में 15 साल बाद सबसे जोरदार ठंड महसूस की गई।

Cg weather।वहीं, मैनपाट, बलरामपुर और जशपुर जैसे क्षेत्रों में पारा 0°C तक गिर गया था। विशेषज्ञों का मानना है कि ठंड का प्रभाव सबसे पहले शहरी और रिहायशी इलाकों से सिमटेगा, जबकि खुले और बाहरी इलाकों में इसका अहसास कुछ और दिनों तक बना रहेगा।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall