
CG Weather Update: तेज धूप और गर्मी से मिलेगी राहत,,, राजधानी रायपुर समेत इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, यहाँ बारिश की संभावना
CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है और लोगों को चिलचिलाती धुप का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदेश के कई जिले ऐसे भी हैं, जहां हर रोज मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर में रविवार शाम मौसम में बदलाव देखने को मिला था। रविवार शाम हुए मौसम में बदलाव के बाद रायपुर के आस-पास के इलाकों में बारिश भी हुई थी। बारिश होने के कारण लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी।
CG Weather Update: वहीं, बात की जाए सोमवार यानी आज के मौसम की तो आज भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम के करवट लेने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चापा, रायगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में आकाशीय बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान आ सकता है। साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
मौसम में बदलाव होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए क्योंकि, भीषण गर्मी से चलते लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा समेत कई अन्य जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है और इसी के चलते भीषण गर्मी का प्रकोप सबको झेलना पड़ रहा है। बारिश होने ने से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के साथ दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। बारिश के इन दोनों स्ट्रॉन्ग सिस्टम के एक्टिव होने से छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश की स्थिति बन रही है।
प्रदेश में अगले 3 दिनों तक कुछ हिस्सों में 40-60 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है। उसके बाद तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक बस्तर संभाग के जिलों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं सरगुजा संभाग के जिलों में एक से तीन डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी होगी। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिलों में तापमान स्थिर रहेगा।