Chhattisgarh

CG Weather Update Today: बारिश के चलते तापमान में गिरावट,इन इलाकों में आज भी होगी जमकर बारिश

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बीती रात से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है। इतना ही नहीं रायपुर समेत कई इलाकों में रात से लेकर सुबह तक बारिश भी हुई है। रात में अचानक हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इतना ही नहीं देर रात से सुबह तक बारिश होने के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

वहीं अगर रविवार यानी आज के मौसम की बात की जाए तो प्रदेश भर में आज भी मौसम खुशनुमा बना रहेगा और कई जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। रायपुर में आंधी-तूफान-बारिश का दौर जारी रहेगा। यहां आज दिनभर बादल छाए रहेंगे।

वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं प्रदेश में अगले 4 दिन तक हल्की बारिश होने की संभावना हैं। मौसम विभाग की तरफ से बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, धमतरी और गरियाबंद के लिए ऑरेंज अलर्ट और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात से हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में कमी आने के चलते लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है।

अतिशेष प्रधान पाठकों और सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारंभ,अतिशेष प्रधानपाठकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हुई

उम्मीद जताई जा रही है कि,तापमान में कमी बनी रहेगी और जनता को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं आज भी आसमान में बादल छाए रहने के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat