
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई, बारिश के साथ कोहरे की दस्तक! इन जिलों में अलर्ट जारी
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अब मानसून की विदाई का समय आ गया है, लेकिन जाते-जाते भी यह काफी सक्रिय है।
CG Weather Update।इसी वजह से प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश(rain) हो रही है, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है और हल्की ठंड का अहसास होने लगा है।
आज, शुक्रवार को राजधानी रायपुर और आस-पास के इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा।मौसम विभाग ने आज कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
इनमें रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदाबाजार, बालोद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर शामिल हैं। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में आज दिन भर बादल छाए रहने और कोहरा बने रहने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1030.9 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 1463.7 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 494.6 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
रायपुर संभाग में रायपुर जिले में 900.0 मि.मी., बलौदाबाजार में 751.9 मि.मी., गरियाबंद में 904.6 मि.मी., महासमुंद में 733.3 मि.मी. और धमतरी में 933.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।
बिलासपुर संभाग में बिलासपुर जिले में 1083.6 मि.मी., मुंगेली में 1045.5 मि.मी., रायगढ़ में 1255.4 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 895.3 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 1233.1 मि.मी., सक्ती में 1125.5 मि.मी., कोरबा में 1051.3 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 987.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।
दुर्ग संभाग में दुर्ग जिले में 796.1 मि.मी., कबीरधाम में 751.4 मि.मी., राजनांदगांव में 870.7 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1242.8 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 753.1 मि.मी. और बालोद में 1080.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।
सरगुजा संभाग में सरगुजा जिले में 733.0 मि.मी., सूरजपुर में 1096.6 मि.मी जशपुर में 1010.4 मि.मी., कोरिया में 1146.6 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1048.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।
बस्तर संभाग में बस्तर जिले में 1406.6 कोंडागांव जिले में 954.7 मि.मी., कांकेर में 1149.3 मि.मी., नारायणपुर में 1239.6 मि.मी., दंतेवाड़ा में 1379.3 मि.मी., सुकमा में 1088.2 मि.मी. और बीजापुर में 1415.7 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।