
CG Weather: छत्तीसगढ़ में समय से पहले प्री-मानसून की दस्तक, 18 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट, गर्मी से राहत
विभाग ने आगामी सात दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
CG weather: छत्तीसगढ़ में इस बार मौसम ने समय से पहले करवट ले ली है। 24 मई की सुबह से राजधानी रायपुर और दुर्ग में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे पूरे प्रदेश में मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि यह प्री-मानसून की शुरुआती बारिश है, जो पूरे सप्ताह तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बनी रहेगी।
विभाग ने आगामी सात दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
रायपुर और दुर्ग में शनिवार की सुबह से ही तेज बारिश शुरू हो गई है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
राज्य के 18 जिलों में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। बालोद जिले के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है।
बलरामपुर, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बेमेतरा, कोंडागांव और नारायणपुर जैसे नौ जिलों को यलो अलर्ट में रखा गया है। वहीं, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद, गरियाबंद, कांकेर और धमतरी समेत आठ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, राजनांदगांव, गरियाबंद और रायपुर जैसे इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की आशंका है। इसके अलावा बस्तर संभाग के सभी जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर विशेष यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस प्री-मानसून एक्टिविटी की वजह से प्रदेश में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है। शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान रायगढ़ में 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दुर्ग और जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश ‘नौतपे’ के दौरान प्रदेशवासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।