CG Open School Exam 2025- मुख्य/अवसर परीक्षाओं की समयसारिणी जारी
CG Open School Exam 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य ओपन ने 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकंडरी) की मार्च-अप्रैल में होने वाली मुख्य/अवसर परीक्षाओं की समयसारिणी जारी कर दी है।
CG Open School Exam 2025:परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू होंगी। यह परीक्षा प्रदेशभर में आयोजित की जाएगी। 12वीं की परीक्षा 26 मार्च से शुरू होगी और 21 अप्रैल तक चलेगी।
12वीं की मुख्य परीक्षा
तिथि विषय
26 मार्च हिन्दी
28 मार्च जीव विज्ञान
29 मार्च राजनीति
2 अप्रैल भौतिक विज्ञान
4 अप्रैल गृह विज्ञान
7 अप्रैल रसायन विज्ञान
11 अप्रैल लेखांकन
12 अप्रैल गणित
16 अप्रैल इतिहास
17 अप्रैल वाणिज्य
19 अप्रैल भूगोल
21 अप्रैल अर्थशास्त्र
10वी की परीक्षा
तिथि विषय
27 मार्च हिन्दी
1 अप्रैल विज्ञान
3 अप्रैल अंग्रेजी
5 अप्रैल गृहविज्ञान
8 अप्रैल सामाजिक विज्ञान
11 अप्रैल गणित
12 अप्रैल व्यवसाय अध्ययन
15 अप्रैल अर्थशास्त्र
16 अप्रैल मराठी