CG NEWS:जब धर्मजीत सिंह का कोट देखकर याद आए मिथुन चक्रवर्ती……
CG NEWS:रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्न कल के दौरान गुरुवार को तखतपुर के भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह के कोट को लेकर भी चर्चा हुई। हास – परिहास के बीच उनका कोर् चर्चा में आया और प्रदेश सरकार के मंत्री केदार कश्यप को सिनेमा कलाकार मिथुन चक्रवर्ती याद आए।
गुरुवार को विधानसभा में प्रश्न कल के दौरान सबसे पहला सवाल भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह का था। स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने उनका नाम पुकारते हुए मुस्कान के साथ कहा कि – आप नए परिधान में आए हैं ।नए साल के पहले दिन आपका स्वागत है। इसके बाद मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि आज धर्मजीत सिंह का परिधान देखकर मिथुन चक्रवर्ती याद आ गए…। इस पर पूरे सदन में हंसी बिखर गई। केदार कश्यप ने आगे कहा कि विधानसभा का रजत जयंती वर्ष है….. ऐसा लगता है कि धर्मजीत सिंह कुछ परफॉर्म करने वाले हैं। अजय चंद्राकर ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती अभी चल फिर नहीं पा रहे हैं …।वे अंदर -बाहर से पूरी तरह एक्टिव है। इस बीच यह बात भी कही गई कि यह हमारे रितिक रोशन है।
प्रश्न काल में अपनी बात रखते हुए धर्मजीत सिंह ने कहा कि डॉ रमन सिंह के अध्यक्षीय कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा हुआ है। इसके लिए उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी प।उन्होंने कहा कि आप 15 साल मुख्यमंत्री रहे । उस समय भी आप विनम्र, शालीन, धीर- गंभीर के साथ प्रदेश का नेतृत्व किया । आप न पक्ष हैं…. न विपक्ष है…। आप निष्पक्षता के साथ कुर्सी पर बैठकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। जिससे देश में छत्तीसगढ़ विधानसभा उत्कृष्ट स्थान हासिल करेगा। इसलिए आपके सम्मान में यह कपड़ा पहनकर आया हूं।