
BharatBilaspur NewsBusinessChhattisgarhJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion
CG NEWS:दुर्ग – उधमपुर एक्सप्रेस 1 जनवरी को रद्द रहेगी
CG NEWS:बिलासपुर ।उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल में लदोवाल स्टेशन को तीसरी रेलवे से जोडने का कार्य किया जाएगा । इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
रद्द होने वाली गाडियाँ :-
() 01. दिनांक 01 जनवरी, 2025 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
() 02. दिनांक 03 जनवरी 2025 को उधमपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
देर से छूटने वाली गाड़ी :-
() 01. दिनांक 07 जनवरी, 2025 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस 02 घंटे 20 मिनिट देरी से रवाना होगी ।