Chhattisgarh

CG NEWS:6 शिक्षक सहित 16 कर्मियों को शोकॉज नोटिस, कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण,इस जिले का है मामला

CG NEWS:कोरिया । जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज विभिन्न संस्थाओं, कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 16 कर्मियों को शोकॉज नोटिस जारी कर बड़ी कार्यवाही की है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

बता दें कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ मिले व संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो इसके लिए आज मैदानी व्यवस्थाओं का जायजा ली।

इसी कड़ी में बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला, महौरा के सहायक शिक्षक श्री प्रफुल्ल तिग्गा, सहायक शिक्षक श्री सरस सोनी, सहायक शिक्षिका सुश्री रत्ना वर्मा, प्रधानपाठक श्रीमती बेबी सोनवानी, प्राथमिक शाला पटना के प्रधानपाठक श्रीमती पुष्पा जायसवाल, प्रधानपाठक श्रीमती गीता मंडल को स्कूल की शौचालय व परिसर की साफ-सफाई नहीं होने, कार्यालयीन स्टॉफ स्कूल में अनुपस्थित पाए गए, बच्चों को प्रदाय की जाने वाली पुस्तके खुले में रखी थी जिस पर पानी टपक रहा था। बच्चे बाहर खेल रहे थे तथा पूछने पर बताया कि शिक्षक देरी से आते हैं साथ ही मध्यान्ह भोजन की कोई तैयारी नही थी। इस वजह से इन कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है!

वहीँ आश्रम शाला खाड़ा के अधीक्षक सुश्री सरोज टोप्पो को आश्रम शाला के बच्चों को गुणवत्तायुक्त भोजन, नास्ता व मेनू कार्ड के अनुरूप नहीं देने पर शोकाज नोटिस दीं गई है. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेंगनी के आर.एम.ए. श्री वीरेंद्र पाल, श्री अरुण पासवान, चिकित्सा अधिकारी सुश्री श्रुति विश्वकर्मा को स्वास्थ्य केंद्र में दवाई होने के बावजूद मरीजों को बाजार से दवाई खरीदने के लिए पर्ची देना, कार्यालयीन समय पर अनुपस्थित होना तथा रोस्टर रजिस्टर का उचित संधारण नहीं करना, ओआरएस, जिंक काउंटर में नहीं होना पाया गया व बायोमेडिकल कचरे का उचित निष्पादन नहीं करने जैसे कृत्य के कारण कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।

कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करते समय कार्यों में लापरवाही व उदासीनता बरतने पर छः आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को कारण बताओ नोटिस जारी की है। आँगनवाड़ी केंद्र, महोरा मे कार्यरत आँगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शालू खान, जमगहना आँगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता, श्रीमती रीता सिंह, जोड़ा तालाब की कार्यकर्ता श्रीमती सोनामनी, बाजारपारा, पटना की आँगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गायत्री सोनी व महोरा आँगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती मंजू कुशवाहा व सेक्टर सुपरवाइजर विमला भगत को आँगनवाड़ी बंद पाए जाने, मेनू चार्ट के मुताबिक पोषण आहार नहीं देने, पोषण ट्रेकर ऐप मे कोई प्रविष्टि दर्ज नहीं करने, समय पर आँगनवाड़ी केंद्र नहीं पहुंचने व केंद्र को साफ -सफाई नहीं रखने पर कारण बताओ नोटिस जारी की गई है.

यहां से बरामद हुआ 80 लीटर देशी शराब...पुलिस की बड़ी कार्रवाई...घेराबन्दी में आरोपी गिरफ्तार..भेजा गया जेल

इन कर्मियों को छ. ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के प्रतिकूल होकर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आने पर कारण बताओ नोटिस का जवाब तीन दिवस के भीतर देना होगा।

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close