
CG NEWS: प्रधानपाठक प्रमोशन में क्यों पिछड़ रहा यह जिला….. ? फेडरेशन ने DEO को सौंपा ज्ञापन
CG NEWS:बिलाईगढ़ ।जिले में अटकी हुई प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक के पद पर होने वाली पदोंनन्ति को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनीष कुमार डडसेना के नेतृत्व में ब्लाक संरक्षक गिरीश साहू, ब्लाॅक अध्यक्ष सरयुकांत बंजारे ने जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल से सौजन्य मुलाकात करते हुए शिक्षकों की पदोन्नति के संबंध में अपना पक्ष कर जिले में जल्द ही प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति करने का अनुरोध किया है।
जानकारी देते हुए मनीष कुमार डडसेना ने बताया कि राज्य के कई जिलों में प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति हो चुकी है। यदि राज्य स्तर पर पदोन्नति के क्रम को देखा जाए तो हमारा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। जिसकी वजह से कहीं ना कहीं हमारे सहायक शिक्षक साथियों को नुकसान भी हो रहा है। संघ की बैठक में चर्चा हुई थी इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें आम सहमति बनती हुई नजर आ रही है।
मनीष डडसेना ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल से मुलाकात सार्थक रही है ।अब उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति की प्रकिया की गाड़ी पटरी पर आ जाएगी।