Chhattisgarh

Cg news: ढाई करोड़ की साइबर ठगी में आरक्षक गिरफ्तार, SP बनकर करता था ब्लैकमेलिंग

Cg news।बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग की छवि को धक्का पहुंचाने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बलौदा बाजार की स्पेशल टीम ने साइबर ठगी के मामले में एक पुलिस आरक्षक को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी आरक्षक हेमंत नायक पर करीब ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का आरोप है।

वह खुद को एसपी (SP) बताकर फर्जीवाड़ा करता था, और ठगी के लिए कई म्यूल बैंक खातों का इस्तेमाल करता था।

जानकारी के मुताबिक, आरक्षक हेमंत नायक ने ठगी की साजिश को अंजाम देने के लिए पहले एक फर्जी ईमेल आईडी SP के नाम से तैयार की थी।

इसके बाद वह बिल्डरों और बिजनेसमैनों के खातों की जानकारी निकालता और फिर उन्हें फ्रीज करवा देता। जब पीड़ित घबराकर खाते अनफ्रीज करवाने की गुहार लगाते, तो वह खुद को एसपी बताकर मोटी रकम की मांग करता।

हेमंत नायक ने अब तक ₹2.5 करोड़ से अधिक की राशि ठगी कर ली है।

ठगी के इस नेटवर्क को अंजाम देने के लिए उसने कई म्यूल अकाउंट का भी सहारा लिया। जब बलौदा बाजार की स्पेशल टीम को पूरे मामले की भनक लगी, तो सारंगढ़ से आरोपी को धर दबोचा गया।

फिलहाल स्पेशल टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस पूरे जालसाजी में और कौन-कौन शामिल है।

पुलिस ने संकेत दिए हैं कि यह मामला और भी बड़े नेटवर्क की ओर इशारा कर सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat