Chhattisgarh

CG News: सूने मकान का ताला तोड़कर नगदी उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की चोरी की रकम

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने चोरी की एक वारदात को सुलझाते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है।

शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सूने मकान को निशाना बनाने वाले शातिर चोर गोपी यादव उर्फ महावीर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की गई नगदी रकम का एक हिस्सा भी बरामद किया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के रहवासियों ने राहत की सांस ली है।

सूनेपन का फायदा उठाकर अलमारी से उड़ाए थे ₹35 हजार
घटना 13 जनवरी की है, जब पीड़ित व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद अपने काम पर चला गया था। घर में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था। रात करीब 8 बजे जब पीड़ित काम से वापस लौटा, तो उसके होश उड़ गए।

घर के अंदर का सामान पूरी तरह बिखरा हुआ था। जब उसने अंदर जाकर अलमारी की जांच की, तो पाया कि उसमें रखे 35 हजार रुपये नकद गायब थे। पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना बसंतपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(4) और 305 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।

पुलिस की सक्रियता और आरोपी का कबूलनामा
बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गईं।

पुलिस ने मुखबिरों के जाल और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही गोपी यादव को हिरासत में लिया। शुरुआत में वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने सूने मकान की रेकी की थी और मौका मिलते ही हाथ साफ कर दिया था।

बरामदगी और न्यायिक हिरासत
पुलिस ने आरोपी गोपी यादव के कब्जे से चोरी की गई कुल रकम में से 12 हजार 300 रुपये नकद बरामद कर लिए हैं। शेष राशि के बारे में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को स्थानीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

न्यायालय ने मामले के तथ्यों और आरोपी के कबूलनामे के आधार पर जेल वारंट जारी किया, जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall