Chhattisgarh

CG News- PNB के एटीएम में कैश डालने गई महिला कर्मियों की आंखों में स्प्रे छिड़ककर लूट, 50 हजार लेकर बदमाश फरार

CG News-छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे दिनदहाड़े बैंक कर्मचारियों को निशाना बनाने से भी नहीं चूक रहे हैं।

अकलतरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम में कैश डालने पहुंचीं दो महिला कर्मचारियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया। एक नकाबपोश बदमाश ने फिल्मी स्टाइल में महिला कर्मियों की आंखों में ज्वलनशील स्प्रे छिड़ककर रुपयों से भरा बैग लूटने की कोशिश की और मौके से 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया।

इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

घटना अकलतरा के व्यस्ततम मिनी माता चौक स्थित पीएनबी एटीएम की है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 12 बजे बैंक की दो महिला कर्मचारी एटीएम मशीन में कैश रिफिल करने पहुंची थीं।

उनके पास कुल 8 लाख 50 हजार रुपये की नकदी थी। कर्मचारियों ने सतर्कता बरतते हुए 7 लाख 50 हजार रुपये मशीन में लोड कर दिए थे और मशीन को लॉक कर दिया था। इसी बीच, एक अज्ञात युवक, जिसने पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर गमछा बांध रखा था, अचानक एटीएम बूथ के अंदर घुस आया।

इससे पहले कि महिला कर्मचारी कुछ समझ पातीं, आरोपी ने उनकी आंखों में स्प्रे छिड़क दिया, जिससे वे देख नहीं पाईं और दर्द से कराहने लगीं। इसी अफरातफरी का फायदा उठाकर आरोपी ने उनके पास बचे हुए कैश में से 50 हजार रुपये लूट लिए और वहां से भाग निकला।

वारदात की सूचना मिलते ही अकलतरा पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। दिनदहाड़े मुख्य चौराहे पर हुई इस लूट ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जांच अधिकारियों के अनुसार, एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा, आसपास की दुकानों और सड़कों पर लगे कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि नकाबपोश लुटेरे का सुराग मिल सके और उसकी पहचान की जा सके। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall