Chhattisgarh

CG News: नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मेले में हुई पहचान के बाद प्यार के जाल में फंसाकर ले गया था

CG News: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पत्थलगांव पुलिस ने नाबालिग बच्ची के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी मुन्ना कुमार को बलरामपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

आरोपी ने एक मेले के दौरान पीड़िता को अपने जाल में फंसाया था और शादी का झांसा देकर उसे घर से भगा ले गया था। जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता को बरामद कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुँचाया।

घटना की शुरुआत 28 दिसंबर 2025 को हुई थी, जब पत्थलगांव क्षेत्र की एक 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची अपने घर से यह कहकर निकली थी कि वह अपनी बड़ी बहन के घर शादी देखने जा रही है।

जब वह शाम तक वापस नहीं लौटी और परिजनों का उससे मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाया, तो परिवार में हड़कंप मच गया। रिश्तेदारों और सहेलियों के यहाँ पूछताछ करने के बाद भी जब बच्ची का कुछ पता नहीं चला, तो 9 जनवरी को पीड़िता के पिता ने पत्थलगांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शुरुआत में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की।

मेले की दोस्ती और मोबाइल पर हुई बातचीत

पुलिस की पड़ताल और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पता चला कि नाबालिग बालिका बलरामपुर क्षेत्र के एक गांव में आरोपी मुन्ना कुमार के साथ है। पुलिस ने जब मुन्ना को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पीड़िता और मुन्ना कुमार (19 वर्ष) की पहचान पत्थलगांव क्षेत्र में लगे एक मेले के दौरान हुई थी।

मुन्ना उस मेले में काम करता था और वहीं से दोनों के बीच मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ। फोन पर बातचीत के दौरान मुन्ना ने नाबालिग को प्यार के झांसे में लिया और उसे सुनहरे भविष्य के सपने दिखाकर 28 दिसंबर को अपने साथ बलरामपुर भगा ले गया।

पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि आरोपी ने शादी का वादा कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

पीड़िता के बयानों और मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धाराओं में विस्तार किया है। अब आरोपी मुन्ना कुमार के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) और अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST Act) अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कड़ा मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। जशपुर पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए महज कुछ ही दिनों के भीतर आरोपी को दूसरे जिले से ढूंढ निकाला।

फिलहाल, नाबालिग बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और आरोपी को जेल की कालकोठरी में भेज दिया गया है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall