CG News:बिहारपुर।माध्यमिक शाला कोल्हूआ में पदस्थ शिक्षक देवेन्द्र सिंह शुक्रवार दोपहर अचानक मिर्गी का दौरा आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कूल समय के दौरान यह घटना उस वक्त हुई जब वे अपने कक्षमें कार्य कर रहे थे।
अचानक आए मिर्गी के तेज झटके के कारण वे पास ही रखे पत्थर पर सिर के बल गिर पड़े, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई और खून बहने लगा।
गंभीर चोट लगने के बाद वे मौके पर ही बेहोश होकरगिर पड़े। घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घायल शिक्षक को तत्काल प्रधान पाठक पवन जायसवाल और अन्य शिक्षकों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।
हालत गंभीर होने पर तुरंत जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों की जांच में सामने आया कि शिक्षक देवेन्द्र सिंह के सिर की दो नसें फट गई हैं, जिससे उनकी स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है।
परिजनों ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती कराने के कुछ घंटों बाद से ही वे कोमा में चले गए हैं। वर्तमान में उनका इलाज आईसीयू वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में जारी है, जहाँ डॉक्टरों की एक विशेष टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रही है।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि देवेन्द्रसिंह लंबे समय से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित हैं और अक्सर उन्हें दौरे आते रहते थे।
फिर भी वे हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहे और प्रतिदिन विद्यालय मेंउपस्थित होकर विद्यार्थियों को पढ़ाते रहे। स्थानीय शिक्षकों, ग्रामीणों और
जनप्रतिनिधियों ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सभी ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से अपील की है कि गंभीर रूप से बीमार शिक्षक के उपचार के लिए विशेष चिकित्सकीय टीम और आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया जाए।
फिलहाल जिला अस्पताल सूरजपुर में डॉक्टर उनकी हालत को स्थिर करने के प्रयास कर रहे हैं।
