Chhattisgarheducation

CG NEWS:शिक्षक एल.बी नौकरी से बर्खास्त, छात्राओं के साथ शर्मनाक हरकत बार -बार दोहराने के कारण गई नौकरी

CG NEWS:बिलासपुर। बिल्हा ब्लॉक अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोदइयां के शिक्षक एलबी कमलेश कुमार साहू को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। शिक्षा संभाग बिलासपुर के संयुक्त संचालक ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया। कमलेश साहू की बर्खास्तगी उनके अमर्यादित व्यवहार के कारण की गई है। आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेज कर परेशान किया। बर्खास्त किए गए शिक्षक के खिलाफ पहले भी इस तरह की शिकायतें की गई हैं । लेकिन बार बार हरकतें दोहराए जाने के कारण शिक्षक को बर्खास्त किया गया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कमलेश कुमार साहू की प्रथम नियुक्ति शिक्षाकर्मी वर्ग 3 के पद पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जरौंधा विकासखंड तखतपुर में हुई थी। इस शाला में पदस्थ रहने के दौरान कमलेश साहू की ओर से साल 2010 में स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं से अनैतिक व्यवहार अश्लील हरकतें की गई। जिसका विरोध स्कूल के प्रधान पाठक ने किया। इसकी लिखित शिकायत मिलने पर बीईओ तखतपुर की ओर से कमलेश कुमार साहू को जरौंधा स्कूल से कुआं स्कूल में कार्य करने का आदेश दिया गया।

मार्च 2024 में विकासखंड शिक्षा अधिकारी  बिल्हा को दूरभाष पर मिली शिकायत के आधार पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मंगला ( पा.)  में पदस्थ शिक्षक एलबी कमलेश कुमार साहू के खिलाफ की गई शिकायत की जांच 4 महिला अधिकारियों की टीम ने की। जांच प्रतिवेदन के मुताबिक कमलेश कुमार साहू के द्वारा छठवीं, आठवीं कक्षा की छह छात्राओं के साथ बेड टच करते हुए अमर्यादित व्यवहार किया गया। इस प्रतिवेदन के आधार पर पिछले साल 9 मार्च को कमलेश कुमार साहू को निलंबित किया गया। इसी दौरान कमलेश कुमार साहू के खिलाफ शिकायत करने वाली छह-छात्राओं में से एक छात्रा ने उनके खिलाफ एफआआईआर दर्ज कराई और उन्हें गिरफ्तार किया गया। वे 10 मार्च से 30 अप्रैल तक न्यायिक अभिरक्षा में रहे। उनके मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट में हुई। जहां आरोप सिद्ध नहीं होने के कारण उन्हें दोष मुक्त कर दिया गया।

CG News: चुनाव प्रशिक्षण से नदारद 42 अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

दोष मुक्त होने के बाद 14 नवंबर 2024 को कमलेश कुमार साहू को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोदइंया विकासखंड बिल्हा में पदस्थ किया गया। संयुक्त संचालक शिक्षा के आदेश में कहा गया है कि चार सदस्यीय जांच दल के प्रतिवेदन में यह स्पष्ट है कि कमलेश कुमार साहू के द्वारा 6 छात्रों के साथ अमर्यादित व्यवहार किया जाना पाया गया। न्यायालय में पारित आदेश उपरोक्त 6 में से केवल एक छात्रा से संबंधित है। इस प्रकार दोष मुक्त किए जाने का प्रकरण जांच प्रतिवेदन अनुसार अनुचित आचरण से प्रभावित अन्य छह बालिकाओं से भिन्न है। इधर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से 4 फरवरी 2025 को भेजे गए पत्र  के मुताबिक कमलेश कुमार साहू के द्वारा कक्षा आठवीं की छात्रा के साथ देर रात व्हाट्सएप के माध्यम से आपत्तिजनक भेजने और वीडियो कॉल करने की शिकायत प्राप्त हुई। संस्था की प्रधान पाठिका  एवं शिक्षकों के द्वारा विकासखंड बिल्हा को प्रेषित पत्र में कक्षा आठवीं की छात्रा की माता के द्वारा कमलेश कुमार साहू के द्वारा फोन एवं व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज कर परेशान की जाने की शिकायत की गई। मैसेज के स्क्रीनशॉट का प्रिंट आउट भी भेजा गया ।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोदइयां के प्रधान पाठिका ने बीईओ बिल्हा को पत्र भेज कर उल्लेख किया है कि उनका व्यवहार संदिग्ध परिलक्षित होता है। अपना अधिकतर समय बालिकाओं के साथ रहने का प्रयास करते हैं। अन्य शिक्षकों ने भी कमलेश साहू  के विद्यालय में व्यवहार को चिंतनीय बताया है।

संयुक्त संचालक के आदेश में कहा गया है कि तीनों मामलों से साफ है कि कमलेश कुमार साहू शिक्षक द्वारा विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं के साथ अनुचित व्यवहार करने की पुनरावृत्ति की जाती है। कमलेश कुमार साहू की प्रवृत्ति इस प्रकार के अनुचित कार्यों को करने की हो चुकी है। जिससे भविष्य में भी बालिकाओं के साथ अनुचित व्यवहार की संभावना है। इसे देखते हुए कमलेश कुमार साहू को शासकीय सेवा से पदच्युत किया जाता है।

CG News- शादी भवन से जेवरात व रकम रखा बैग पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close