CG News- सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर से बाइक टकराई, सुपरवाइजर की मौत
CG News-रायगढ़। जिले में शनिवार की रात खड़े ट्रेलर से बाइक टकराने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। उक्त मामला पूँजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
CG News-पुलिस के मुताबिक मूलत: जशपुर जिले के गुमला का रहने वाला सुखबल सिंह चौहान बीते कुछ साल से रायगढ़ मे रहते हुए बीएस स्पंज में सुपरवाइजर का काम करता था। बाइक सवार युवक शनिवार की रात करीब साढ़े 8 बजे अपनी बाइक क्रमांक सीजी 13 बीबी 1273 से किसी काम के सिलसिले में कहीं जाने निकला था।
CG News-बाइक सवार युवक जब नलवा प्लांट के पास पहुंचा ही था कि रात के अंधेरे में वह सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर क्रमांक सीजी 11 बीजे 1940 को देख नहीं पाया और पीछे से जोरदार ठोकर मार दी।
अचानक घटी इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घायल युवक को डायल 112 की मदद से रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहाँ मौके पर मौजूद डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।
सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो जाने के बाद पूँजीपथरा थाने की पुलिस टीम मामला दर्ज करते हुए मृतक युवक के परिजनों को इस घटना से अवगत कराते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।