Chhattisgarh

CG News- स्कॉर्पियो पानी से भरे डबरी में जा घुसी, हादसे में 6 की मौत

CG News/बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के राजपुर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आज रात पानी से भरे डबरी में जा घुसी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक व्यक्ति घायल है। मृतकों में एक ही परिवार के 4 लोग है।

मामला राजपुर थाना क्षेत्र के लडुवा गांव का है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने डबरी में डूबी स्कॉर्पियो को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला।

इसके बाद राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बताया जा रहा है कि हादसे में स्कॉर्पियो के दरवाजे औटोमेटिक लॉक हो गए थे, जिससे लोग बाहर नहीं निकल पाए। पुलिस के अनुसार सभी स्कॉर्पियो सवार कुसमी क्षेत्र के लरिमा से सूरजपुर जाने के लिए निकले थे। हादसे में चालक बालेश्वर प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।मृतकों की शिनाख्त चंद्रावती , कृति, संजय मुंडा , उदयनाथ , मंगल दास, भूपेंद्र रूप में हुई है।

दुर्ग जिले में बोरसी न्यू कॉलोनी निवासी दो ममेरे भाइयों की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दीपावली मनाने अपने ननिहाल नांदघाट सिमगा गए थे। शनिवार को नदी में नहाते समय एक का पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया।

उसे बचाने दूसरा भाई कूद गया, लेकिन दोनों डूब गए। परिवारजनों से मिली जानकारी के मुताबिक ऋषभ श्रीवास्तव (24 वर्ष) और निवेश श्रीवास्तव (22 वर्ष) दोनों ममेरे भाई थे। नांदघाट ऋषभ का ननिहाल है।

दीपावली मनाने परिवार के लिए दोनों अन्य भाइयों के साथ चार लोग नांदघाट गए थे। ऋषभ हरियाणा के गुरुग्राम में नौकरी करता था, जबकि निवेश सीए की पढ़ाई कर रहा था।

CG jobs: छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों में 3500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close