Chhattisgarh

CG News- 5 वार्डों में मतदाता सूची तैयार करने में पायी गई गड़बड़ी, पंचायत सचिव निलंबित

CG News- विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत सिलाजु के पंचायत सचिव  बुद्धदेव सिंह को मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में वार्डों में गड़बड़ी एवं लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

CG News-प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री बुद्धदेव सिंह को पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के मतदाता सूची तैयार करने वार्ड क्रमांक 10 से 14 कुल 05 वार्डों में गड़बड़ी एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरती गयी है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) 1965 के नियम 3(1)(2)(3) के वितरित है।

CG News-उक्त कृत्य के लिए रामलाल चौरे को  प्रावधानों के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में श्री बुद्धदेव सिंह पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत सिलाजू, का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज में नियत किया गया है। निलंबन की अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के माध्यमिक शाला सिलाजू के शिक्षक रामलाल चौरे को मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है।CG News

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामलाल चौरे द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में लापरवाही बरती गयी है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) 1965 के नियम 3(1)(2)(3) के विपरित है। उक्त कृत्य के लिए रामलाल चौरे को प्रावधानों के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में  रामलाल चौरे, शिक्षक माध्यमिक शाला सिलाजू का मुख्यालय स्थानीय निर्वाचन, जिला निर्वाचन कार्यालय बलरामपुर में नियत किया गया है। निलंबन की अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।CG News

CG News- नौवीं की छात्रा से दुष्कर्म, स्कूल की छत पर दिया घटना को अंजाम
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close