
CG News – ‘’नियद नेल्लानार‘’ क्षेत्र के ग्रामों में आयोजित होगें विशेष आधार सेवा शिविर
इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को अपने आधार कार्ड से संबंधित सभी आवश्यक सेवाएं, जैसे नया पंजीकरण, अपडेट, सुधार, बायोमेट्रिक संशोधन आदि, एक ही स्थान पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
CG News/दंतेवाड़ा/जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को शत-प्रतिषत आधार कार्ड संबंधी सुविधाएं देने के उद्देष्य से ‘’नियद नेल्लानार‘’ क्षेत्र के ग्रामों में विशेष आधार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को अपने आधार कार्ड से संबंधित सभी आवश्यक सेवाएं, जैसे नया पंजीकरण, अपडेट, सुधार, बायोमेट्रिक संशोधन आदि, एक ही स्थान पर उपलब्ध कराए जाएंगे। यह शिविर भांसी (23 और 24 मई) को, धुरली (26 और 27 मई), कमालूर (28 और 29 मई), कुपेर (30 और 31 मई), मंगनार एवं कुंदेली में (2 और 3 जून), बासनपुर (6 और 7 जून), गमावाड़ा एवं झिरका में (9 और 10 जून), पंडेवार (12 और 13 जून), ककाड़ी (28 और 29 मई), नहाड़ी (2 और 3 जून) और मुलेर (5 और 6 जून) जैसे ग्रामों में लगाए जाएंगे।
इन शिविरों का उद्देश्य दूर-दराज के ग्रामीणों को आधार सेवाओं के लिए भटकने से रोकना और उन्हें सुलभता से यह सुविधा उपलब्ध कराना है।
जिला प्रशासन ने सभी संबंधित ग्रामवासियों से अपील की है कि वे अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि और स्थान पर पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं। विशेष रूप से ऐसे ग्रामीण जो अब तक आधार कार्ड से वंचित हैं या जिनका आधार विवरण गलत है, वे इस शिविर में आवश्यक सुधार करवा सकते हैं।