
CG News: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने की सरपंच प्रत्याशी की हत्या
Cg news।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर पंचायत से सरपंच प्रत्याशी की नक्सलियों ने गुरुवार देर रात हत्या कर दी। हत्या के बाद वे जंगल की तरफ चले गए।
Cg news।मीडिया रिपोर्ट मुताबिक मामला जिले के घोर नक्सल प्रभावित अरनपुर पंचायत का है, जहां जोगा बारसा नाम के सरपंच प्रत्याशी की नक्सलियों ने गुरुवार की रात को घर में घुसकर परिजन के सामने हत्या की. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.अरनपुर पंचायत से इस बार जोगा बारसा सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे.
गुरुवार की रात 7 से 8 की संख्या में संदिग्ध नक्सली जोगा बारसा के सरपंच पारा में मौजूद घर में पहुंचे।
नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वार कर घर का दरवाजा तोड़ा और घर के अंदर घुस गए. इसके बाद उन्होंने धारदार हथियार से वार कर जोगा की निर्ममता पूवर्क हत्या कर दी.
इस दौरान परिजन बीच-बचाव करने के लिए उन्हें छोड़ देने के लिए विनती करते रहे लेकिन नक्सलियों ने किसी की नहीं सुनी.
परिजनों का कहना है कि संदिग्ध नक्सलियो ने अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था.