
CG News-हॉस्टल अधीक्षक सस्पेंड: हॉस्टल के औचक निरीक्षण में पहुंचे सांसद
कांकेर सांसद भोजराज नाग छात्रावास के औचक निरीक्षण में पहुंचे। इस दौरान छात्रावास अधीक्षक नशे की हालत में पाए गए। उन्होंने कपड़े भी उल्टे पहन रखे थे। इसकी जानकारी सांसद ने उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
CG News/कांकेर। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग अचानक हॉस्टल के आकस्मिक निरीक्षण में पहुंच गए। इस दौरान प्रभारी छात्रावास अधीक्षक के पद पर पदस्थ प्रधान पाठक नशे की हालत में पाए गए। सांसद ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद हॉस्टल वार्डन को निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्गू कोंदल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बालक आश्रम सुरुंगदोह में प्रभारी छात्रावास अधीक्षक के पद पर प्रधान पाठक ओकेश्वर चुरेंद्र पदस्थ है। यहां कांकेर सांसद भोजराज नाग औचक निरीक्षण में पहुंचे थे।
इस दौरान हॉस्टल वार्डन नशे की हालत में पाए गए। नशे की हालत में छात्रावास अधीक्षक कपड़े उल्टे पहनकर घूम रहे थे। सांसद ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।
सूचना मिलने पर कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने आदेश देकर मंडल संयोजक से इसकी जांच करवाई। मंडल संयोजक द्वारा जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके बाद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के आदेश पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कांकेर ने छात्रावास अधीक्षक ओकेश्वर चुरेंद्र को निलंबित कर दिया है।
जारी आदेश में लिखा है कि छात्रावास अधीक्षक का आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (उप-नियम 1, 2, 3) के विरुद्ध है। इसके फलस्वरूप उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण (नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान चुरेन्द्र का मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कोयलीबेड़ा नियत किया गया है।
इस संबंध में कांकेर कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने मीडिया को बताया कि सांसद के निरीक्षण में छात्रावास अधीक्षक नशे की हालत में मिले। जिस पर तत्काल प्रभाव से जांच करवा कार्यवाही करते हुए छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा जिले के सभी हॉस्टल में निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। ताकि यह नोडल अधिकारी समय-समय पर हॉस्टलों का निरीक्षण कर सके और वहां की कमियों का पता लगा दूर कर सके।