CG NEWS:सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और मासूम बेटी की हत्या, गुस्साई भीड़ ने आरोपी का घर फूंका
CG NEWS:सूरजपुर। सूरजपुर इलाके में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां सूरजपुर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और मासूम बेटी की हत्या हो गई। रविवार की रात हुई इस वारदात में कुख्यात बदमाश कुलदीप साहू पर हत्या का आरोप है। वारदात के बाद गुसाईं भीड़ ने आरोपी के घर में आग लगा दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है और प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल तालिब शेख इतवार की रात ड्यूटी पर थे। तालिब शेख सूरजपुर के रिंग रोड मंहगवा स्थित किराए के मकान में पत्नी मेहू फ़ैज (38 ) और बेटी आलिया शेख 12 के साथ रहते थे। रविवार की रात ड्यूटी करने के बाद जब वे घर पहुंचे तो घर में पत्नी और बेटी नहीं मिले। बल्कि मकान में चारों ओर खून बिखरा हुआ था। उन्होंने इसकी खबर अपने आला अफसर के दी और फिर पत्नी ,बेटी की खोजबीन शुरू हुई। पुलिस ने नाकेबंदी भी कराई और खून से लथपथ एक कर को रोकने की कोशिश की ।लेकिन कर चालक पुलिस कार्यों कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करते हुए फरार हो गया।
हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी का पूरी रात पता नहीं चल सका। दूसरे दिन सोमवार की सुबह दोनों की लाश सूरजपुर शहर के करीब चार पांच किलोमीटर दूर पींढ़ा गांव के खेत में एक गड्ढे में मिली । इसके पहले कोतवाली में ही तैनात हेड कांस्टेबल राधेश्याम सोनवानी की दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम में के दौरान चौपाटी के पास ड्यूटी थी। ड्यूटी के दौरान किसी बात को लेकर चौपाटी के पास हेड कांस्टेबल का कुख्यात बदमाश कुलदीप साहू से विवाद हुआ था। कुख्यात बदमाश कुलदीप साहू ने बिरयानी बनाने वाली कड़ाही का खौलता हुआ तेल हेड कांस्टेबल के ऊपर फेंक दिया था इस घटना में हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से झुलस गया था ।उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस वारदात की खबर पर आरोपी को पकड़ने पुलिस टीम लगी थी। इस पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल तालिब शेख भी शामिल था । उसने कुलदीप साहू को रात में भी पकड़ने का प्रयास किया । जिस पर उसने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी।
जानकारी मिली है कि इस घटना के बाद ही कुलदीप साहू रात में ही तालिब शेख के किराए के मकान पहुंचा और पहली मंजिल के घर का दरवाजा तोड़कर घुस गया ।वहां उसने तलवार और चाकू से पत्नी और बेटी की जघन्य हत्या कर दी फिर दोनों की लाश अपनी कर में डालकर पीढ़ा गांव में फेंक दिया।
इस घटना के बाद सूरजपुर में तीखी प्रतिक्रिया हुई। लोगों ने शहर बंद किया इसके बाद भीड़ ने कुलदीप साहू का घर घेर लिया और घर में आग लगा दी। पुलिस परिवार पर हुए इस जघन्य वारदात के बाद पूरे इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहा है । लोगों की प्रतिक्रिया है कि जब पुलिस परिवार ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोग किस तरह सुरक्षित होंगे । पुलिस के आला अफसर का कहना है कि यह पुलिस परिवार पर सीधा हमला है। ऐसी वारदात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे ।