CG News: मारपीट और अनुशासनहीनता बरतने वाला प्रधान आरक्षक सस्पेंड
CG News- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मारपीट व अनुशासनहीनता बरतने वाले प्रधान आरक्षक को एसपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पीड़ित की शिकायत पर ये कार्रवाई हुई है। हेड कांस्टेबल का नाम देवनारायण नेताम है।
CG News/दरअसल, थाना मणीपुर दर्रीपारा निवासी लालमन कुशवाहा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर आवेदन पेश किया कि घटना 27 अक्टूबर कों बस स्टैंड चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक देवनारायण नेताम द्वारा मारपीट की गई।
CG News/मामले कों संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा संज्ञान में लिया गया। हेड कॉन्स्टेबल द्वारा मारपीट और अनुशासनहीनता छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत कदाचार का होना पाये जाने पर देवनारायण नेताम थाना अम्बिकापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
निलंबन अवधि में निलंबित प्रधान आरक्षक का मुख्यालय रक्षित केन्द्र, अंबिकापुर रहेगा, निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार गुजारा भत्ता देय होगा।