Chhattisgarh

CG News: गोकने नाला सीमांकन…15 सदस्यीय जम्बो टीम करेगी जांच..तहसीलदार ने बताया…उद्गम से संगम तक होगा सीमांकन..MGM स्कूल को नोटिस

निगम और राजस्व कर्मचारी अधिकारी करेंगे सीमांकन...

CG News।बिलासपुर—-उद्गम से संगम तक गोकने नाला बहाव क्षेत्र का कलेक्टर से सीमांकन आदेश के बाद सकरी तहसीलदार अश्वनी कंवर ने 15 सदस्यीय दो जम्बों टीम का गठन किया है। सात सदस्यी एक टीम की अगुवाई सकरी तहसीलदार अश्वनी कंवर करेंगे। जबकि दूसरी 8 सदस्यी टीम की अगुवाई सकरी में पदस्थ नायब तहसीलदार रूचिका अग्रवाल करेंगी।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

टीम में आरआई,पटवारी समेत निगम इंजीनियर और कर्मचारियों को शामिल किया गया है। अश्वनी कंवर ने बताया कि 15 दिन के भीतर सीमांकन रिपोर्ट कलेक्टर के सामने पेश किया जाएगा।

जानकारी देते चलें कि पिछले शनिवार को कलेक्टर अवनीश शरण ने निगम आयुक्त अमित के साथ घूरू स्थित एमजीएम के पास गोकने नाला का ब्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर ने तहसीलदार अश्वनी कंवर को भी तलब किया।

जांच पड़ताल के बाद कलेक्टर ने तहसीलदार को गोकने नाला को पाटकर बहाव क्षेत्र में बदलाव को लेकर नाराजगी जाहिर किया। मौके पर कोटवारी जमीन और श्मशान भूमि पर किए गए अतिक्रमण को लेकर आक्रोश भी जाहिर किया।

आदेश मिलने के बाद निगम आयुक्त के निर्देश पर निगम की चार जेसीवी के साथ अतिक्रमण दस्ता टीम मौके पर पहुंची। तहसीलदार अश्वनी की अगुवाई में टीम ने श्मशान भूमि समेत कोटवारी जमीन को माफियों से आजाद कराया। साथ ही गोकने नाला के बहाव क्षेत्र को पूर्व वत बनाये रखने का दिन भर अभियान चलाया।

इस दौरान कलेक्टर अवनीश शरण ने तहसीलदार को उद्गम से लेकर संगम तक गोकने नाला का एक महीने के अन्दर सीमांकन कर रिपोर्ट पेश करने को कहा। साथ ही गोकने नाला पाटकर बनाए गए एमजीएम स्कूल को नोटिस जारी करने को कहा। कलेक्टर आदेश के बाद तहसीदार ने सात और आठ सदस्यीय टीम का गठन कर 15 दिनों के भीतर सम्पूर्ण सीमांकन रिपोर्ट पेश किये जाने बात कही है।

नहीं करेंगे गुणवत्ता से समझौता...संभागीय बैठक में PMGSY प्रमुख अभियंता की दो टूक...करना ही होगा 2025 तक बैच वन का काम

15 सदस्यी दो जम्बो टीम

तहसीलदार ने 15 सदस्यीय दो जम्बो टीम का गठन किया है। सात सदस्यी पहले टीम की अगुवाई खुद तहसीलदार करेंगे। टीम में आरआई अखिलेश साहू, धारा वर्मा, पटवारी रवि केशर,मनमोहन सिंह, सन्नी सिंह के अलावा निगम मानचित्रकार जुगल सिंह को शामिल किया गया है। दूसरी 8 सदस्यीय टीम की अगुवाई नायब रूचिका अग्रवाल करेंगी।

टीम में आरआई अमित गुप्ता, होमेश्वर प्रताप सिंह,पटवारी सहदेव वर्मन, लक्ष्मीनारायण कुर्रे, संतोष कौशिक के अलावा निगम इंजीनियर हितेष मक्कड़ और पटवारी हरीश जैन को रखा गया है।

अश्वनी कंवर  ने बताया कि सात सदस्यी टीम ग्राम घुरू और अमेरी स्थित गोकने नाला जमीन का सीमांकन करेगी। जबकि आठ सदस्यीय दूसरी टीम ग्राम सकरी, उस्लापुर,हाफा,जोंकी में गोकने नाला पर काम करेगी।

एमजीएम स्कूल को नोटिस

तहसीलदार ने बताया कि कलेक्टर आदेश पर गोकने नाला की जमीन पर काबिज एमजीएम स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में बताया गया है कि समस्त दस्तावेज लेकर तीन दिनों के अन्दर पेश हो। उपस्थित नहीं होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close