Chhattisgarh

CG News-क्रिकेट खेलकर लौट रहे दोस्तों की स्कॉर्पियो तालाब में डूबी, 3 की मौत, पुलिस ने कांच तोड़कर 4 की बचाई जान

CG News-जगदलपुर/छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शनिवार की रात एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना सामने आई है, जहां कालीपुर स्थित एक तालाब में स्कॉर्पियो वाहन गिरने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब सात दोस्त क्रिकेट मैच खेलकर वापस जगदलपुर की ओर लौट रहे थे। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के आउटर इलाके में स्थित इस तालाब के पास वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे गहरे पानी में जा समाया। रात का समय होने के कारण शुरुआत में बचाव कार्य में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन वहां मौजूद लोगों की सजगता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ी अनहोनी को कुछ हद तक टाल दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचे पुलिस के जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पानी में डूबी गाड़ी के शीशे तोड़े और अंदर फंसे चार युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

हालांकि, स्कॉर्पियो के भीतर तेजी से पानी भर जाने के कारण तीन युवक बाहर नहीं निकल सके और दम घुटने व डूबने से उनकी मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने क्रेन और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद वाहन को तालाब से बाहर निकाला। बचाए गए चारों युवकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है और उन्हें केवल मामूली चोटें आई हैं।

एएसपी महेश्वर नाग ने इस गंभीर हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक सभी युवक जगदलपुर शहर के ही रहने वाले थे और शनिवार रात लगभग 17 जनवरी को यह हादसा हुआ।

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत विवेचना शुरू कर दी है और इस बात की जांच की जा रही है कि गाड़ी आखिर किन परिस्थितियों में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे तालाब में जा गिरी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे के समय वहां आवाजाही कम थी, लेकिन जैसे ही राहगीरों की नजर वाहन पर पड़ी, उन्होंने तत्काल इसकी सूचना दी।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall