CG News: परिवीक्षा अवधि समाप्ति आदेश जारी कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन
Cg News।सीधी भर्ती से नियुक्त शिक्षकों के परिवीक्षा अवधि की समाप्ति का आदेश पारित करने के लिए कार्यवाही जल्दी कराने हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई जशपुर के सदस्यों के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी पी के भटनागर को ज्ञापन सौंपा गया।
फेडरेशन के जिला अध्यक्ष विनोद गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा के संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा के द्वारा 26 नवंबर को पत्र जारी करके परिवीक्षा अवधि समाप्ति के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है ।
जिसमें सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों में सहायक शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि समाप्ति हेतु आदेश जिला स्तर से जारी करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था और शिक्षकों के परिवीक्षा अवधि समाप्ति हेतु उनकी गोपनीय चरित्रावली की जांच करने के उपरांत उनकी सूची संभागीय संयुक्त कार्यालय अंबिकापुर को भेजने के लिए भी निर्देशित किया गया था।
फेडरेशन के सचिव संजीव शर्मा ने बताया कि जिला स्तर से इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं होने से शिक्षकों की गोपनीय चरित्रावली को लेकर शिक्षकों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है।
इसलिए संघ के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी से आग्रह किया कि जिला स्तर से इस संबंध में एक आदेश विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यों को जारी किया जाए ताकि शिक्षकों की गोपनीय चरित्रावली समय पर संबंधित कार्यालय में जमा हो सके और उनकी परिवीक्षा अवधि समाप्ति का आदेश भी समय पर जारी हो सके।
ज्ञापन देने के लिए फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष एलन साहू, कोषाध्यक्ष अवनीश पांडेय, ब्लॉक सचिव संजय दास सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।