
Cg news: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना और घोलेंग में रिक्त सीटों पर प्रवेश के आवेदन 7 अगस्त तक
Cg news।आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित पूर्णतः आवासीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना में कक्षा 9वीं में बालिका वर्ग की 02 सीटें अंग्रेजी माध्यम तथा कक्षा 11वीं में बालिका वर्ग की 07 सीटें अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम रिक्त हैं।
इसी प्रकार एकलव्य विद्यालय घोलेंग के कक्षा 11वीं में अनुसूचित जनजाति के बालक हेतु 04 सीट रिक्त है।
इन सीटों पर छत्तीसगढ़ में निवासरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालिकाओं से प्रवेश हेतू आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
इन सीटों पर EMRSलेटरल एंट्री प्रवेश नीति 2025-26 के अनुसार पूर्णतः मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। जिसके अनुसार कक्षा 8वीं एवं कक्षा 10वीं के प्राप्तांक एवं विज्ञान एवं गणित विषयों के अंक जोड़कर मेरिट सूची बनायी जायेगी।
एकलव्य विद्यालयों में CBSE पाठ्यक्रम संचालित है एवं विद्यालय में कक्षा 11वीं में गणित,जीव-विज्ञान एवं कला संकाय संचालित है।
चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति, नई दिल्ली के नियमानुसार भोजन, आवास, पाठ्य सामग्री, गणवेश आदि समस्त सुविधायें निःशुल्क प्रदान की जायेंगी।
प्रवेश हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2025 और चयन सूची के प्रकाशन की तिथि 11 अगस्त 2025 निर्धारित है।
इस हेतु केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी कार्यालयीन समय में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना ओर घोलेंग में संपर्क कर सकते हैं।