Bilaspur News

CG NEWS:पूर्व न्यायाधीश तिवारी का डॉ.पाठक ने किया सम्मान

CG NEWS:बिलासपुर।छत्तीसगढ़ शासन का प्रतिष्ठित बैरिस्ट ठाकुर छेदीलाल सम्मान पूर्व न्यायाधीश श्री सुरेन्द्र तिवारी को प्रदान किए जाने की घोषणा उपरांत थावे विद्यापीठ के कुलपति डॉ.विनय कुमार पाठक ने उनको शाल-श्रीफल भेंट कर अभिनन्दित किया।
इस अवसर पर डॉ.पाठक ने कहा कि- श्री तिवारी को मिला यह सम्मान न्यायधानी बिलासपुर की अकादमिक पहचान का सम्मान है। श्री तिवारी द्वारा लिखित कानूनी पुस्तकें छात्रों और अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन कर रही हैं। हम सभी आपके स्वस्थ्य और सक्रिय जीवन की मंगल कामना करते हैं।

हंगामेदार MIC बैठक...सभापति और भवन अधिकारी के बीच गाली गलौच...बैठक के बाद बवाल...निगम चैयरमैन ने दी आत्मदाह की धमकी
Back to top button
close