
CG News: डिप्टी सीएम Arun Sao ने सुबह ही तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे, शाम में सड़क की जांच कमेटी का गठन
CG News: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री Arun Sao ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा कि बस्तर के नारायणपुर-सोनपुर-मरोड़ा मार्ग में एल. डब्लू. ई योजना अन्तर्गत निर्माणाधीन सड़क में लापरवाही और गुणवत्ताहीन कार्य की जानकारी मिली थी l
CG News/Arun Sao ने बताया कि विभाग के अधिकारियों को कल सुबह ही तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे, शाम में जांच कमेटी का गठन कर कार्रवाई सुनिश्चित कर दी गई. “बस्तर के विकास के रोडमैप में कोई भी बाधा आए, उस पर शासकीय बुलडोजर चला दिया जाएगा l”
देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह ने जो बस्तर की खुशहाली-तरक्की और शांति के लिए बड़ा टारगेट सुनिश्चित किया है उसे पूरा करने विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़ी भूमिका है उसमें कोई लापरवाही कोई गड़बड़ी हमें मंजूर नहीं l
माओवाद और भ्रष्टाचार वाद दोनों का समूल नाश निश्चित है “विष्णु के सुशासन” में!
बस्तर के नारायणपुर-सोनपुर-मरोड़ा मार्ग में एल. डब्लू. ई योजना अन्तर्गत निर्माणाधीन सड़क में लापरवाही और गुणवत्ताहीन कार्य की जानकारी मिली थी l
विभाग के अधिकारियों को कल सुबह ही तत्काल कार्रवाई के… pic.twitter.com/JXYDVxuoBC
— Arun Sao (@ArunSao3) May 14, 2025