CG News/बलौदाबाजार। त्योहारों से पहले बलौदाबाजार जिले में अपराधों का बढ़ता ग्राफ आम जनता के लिए चिंता का विषय बन गया है। बीते एक सप्ताह के भीतर सुहेला और कसडोल में चाकूबाजी और हत्या की घटनाओं ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
ताजा घटनाक्रम कोतवाली थाना क्षेत्र के घटियापाटी गांव का है, जहां बीती रात चाकूबाजी की वारदात में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में एक युवक की चाकू लगने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य का इलाज अस्पताल में जारी है।
चाकूबाजी की इस घटना में जान गंवाने वाला युवक और घायल हुए दोनों शख्स पुरानी बस्ती के रहने वाले हैं। कोतवाली पुलिस के अनुसार, हरीश शायर की चाकू लगने से मौत हो गई, जबकि दीप कुर्रे को बेहतर इलाज के लिए मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया है।
घायल साहिल शायर का इलाज जिला अस्पताल बलौदाबाजार में चल रहा है। साहिल शायर मृतक हरीश का भाई है। साहिल ने बताया कि वह अपने भाई को बचाने के लिए मौके पर गया था, लेकिन हमलावरों ने उसे भी चाकू मार दिया। किसी तरह वह और दीप कुर्रे आरोपियों के चंगुल से बचकर भाग निकले। साहिल ने बताया कि उसके भाई की घटनास्थल पर ही चाकू लगने से मौत हो गई थी।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में कई छोटे-छोटे आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं, जिनके डर से आम लोगों का देर शाम घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। लोगों की शिकायत है कि अक्सर बदमाश युवक शराब के नशे में इलाके में झगड़ा करते रहते हैं।
अस्पताल लाए गए दो घायलों में से एक युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरे को चाकू लगने की चोटें थीं। घायल साहिल ने बताया, “मेरा भाई गांव लौट रहा था, तभी रास्ते में उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया।
मेरे भाई ने मुझे फोन पर घटना की जानकारी दी। मैं और एक युवक दीप यहां से भाई को बचाने के लिए गए। 30 से 35 युवकों ने मेरे भाई को घेरकर चाकू मार दिया। भाई की मौके पर ही मौत हो गई, मैं और दीप कुर्रे ने भागकर किसी तरह से जान बचाई।”
पुलिस के मुताबिक, देर रात चाकूबाजी की घटना हुई है, जिसमें 1 युवक की मौत हो चुकी है और 2 लोग घायल हैं। एक घायल की हालत ठीक है, जबकि बदमाशों की तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में पुलिस की गश्त काफी कम होती है और जिन अपराधियों के खिलाफ शिकायतें हैं, उनके मामले लंबित पड़े हैं। कई बदमाश राजनीतिक रसूख का भी फायदा उठाते हैं। लोग चाहते हैं कि इलाके में सक्रिय गुंडों के गिरोहों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
