Chhattisgarh

CG News- कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण..पान-गुटखा खाकर थुकने वालों पर होगी कार्यवाही, लगेगा जुर्माना

CG News/जशपुरनगर/कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट के विभिन्न शाखाओं को निरीक्षण किया। सभी विभाग प्रमुखों को अपने कार्यालय की नियमित साफ-सफाई, पुराने और कब्बाड़ सामानों को हटाने, जाले की साफ-सफाई, पानी के लिकेज को ठीक करने, टूटी हुई कुर्सियों को हटाने, अधिकारी-कर्मचारियों के टेबल पर नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कार्यालय की साफ-सफाई कर परिसर को व्यवस्थित करके रखें। गंदगी पाए जाने पर विभाग प्रमुखों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर के इधर-उधर पान-गुटखा खाकर गंदी करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। कार्यालय परिसर को व्यवस्थित रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान परिसर के नाली की मरम्मत और झाड़ियों की सफाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कलेक्टोरेट परिसर में संचालित वाचक शाखा, स्टेनो शाखा, अधीक्षक शाखा, कलेक्टर आवक-जावक शाखा, अपर कलेक्टर कोर्ट रूम, लोक सेवा केन्द्र, जनसंपर्क कार्यालय, खनिज शाखा, भू-अभिलेख शाखा, जिला नाजिर शाखा, स्थापना शाखा, जिला कोषालय कार्यालय, जिला निर्वाचन शाखा, खाद्य विभाग, मत्स्य विभाग, क्रेड़ा विभाग, खेल विभाग, नगर निवेश कार्यालय, रेशम विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सहित शाखाओं का अवलोकन किया।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर विश्वस राव मस्के सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

हाईकोर्ट ने हटाया स्थानांतरण स्थगन से रोक...मंत्रालक ने दिया आदेश..सिम्स डीन ने बीपी सिंह को किया कार्यमुक्त

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close