Chhattisgarheducation

CG News: कलेक्टर ने हायर सेकेण्डरी स्कूल फिंगेश्वर के संस्था प्रमुख को तत्काल हटाने के दिये निर्देश

फिंगेश्वर के बीईओ एवं बीआरसीसी को कारण बताओ नोटिस

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने  जिला पंचायत के सभागार में गौरव गरियाबंद अभियान अंतर्गत जिले के सभी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के संबंध में सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्यो, बीआरसीसी की विस्तृत समीक्षा बैठक ली।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

उन्होंने बैठक में स्कूलवार अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम की समीक्षा की।

कलेक्टर ने खराब परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के प्राचार्यो पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने टीडी हायर सेकेण्डरी स्कूल फिंगेश्वर के संस्था प्रमुख को तत्काल हटाने के निर्देश दिये।

साथ ही 36 स्कूलों के संस्था प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस एवं दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के भी निर्देश दिये। मॉनिटरिंग में गंभीरता नहीं बरतने वाले फिंगेश्वर के बीईओ एवं बीआरसी को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल करने एवं उच्च शिक्षा गुणवत्ता के उद्देश्य से गौरव गरियाबंद अभियान चलाया जा रहा है।

यह अभियान कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के शत प्रतिशत सफलता हासिल करने के लिए विशेष कार्य योजना है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में और अधिक मेहनत करते हुए सभी स्कूलों में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल करने के लिए प्राचार्य एवं शिक्षक गंभीरतापूर्वक अधिक प्रयास करें। बोर्ड परीक्षा में अच्छे रिजल्ट के लिए बीईओं, बीआरसी तथा प्राचार्य शिक्षक एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने सभी बीईओ एवं बीआरसी को अर्द्धवार्षिक परीक्षा में सी एवं डी ग्रेड वाले स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने स्कूली विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने के लिए संस्था प्रमुखों एवं शिक्षकों को मुख्यालय में निवास करने एवं निर्धारित समय में स्कूल आने के निर्देश दिये। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जिन विषय शिक्षकों का परीक्षा परिणाम खराब आयेगा, ऐसे शिक्षकों को चिन्हांकित कर उनके विरूद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही की जायेगी।

Local Holiday: मुंगेली जिले के कलेक्टर राहुल देव ने तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए

इसी तरह जिन स्कूलों के रिजल्ट खराब आयेगा, ऐसे संस्था प्रमुखों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही करने के लिए शासन को पत्र भेजा जायेगा।

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल की परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होगी। इसके लिए पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षकों द्वारा बच्चों को निरंतर मार्गदर्शन करे एवं जिले में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम सुनिश्चित करे।

जिला प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षा के बेहतर परिणाम लाने के लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा प्रश्न बैंक का ब्लूप्रिंट तैयार कर सभी प्राचार्य को प्रश्न बैंक दिया गया है। जिसके आधार पर विषय शिक्षक बच्चों को तैयारी कराएं। जिससे प्री बोर्ड की तैयारी आसानी से किया जा सकता है। स्कूल में कमजोर बच्चों के लिए विशेष क्लास लगाकर पढ़ाये।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के अर्द्धवार्षिक परीक्षा में जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम डी ग्रेड रहा। ऐसे 36 स्कूलों के प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये है।

इनमें शासकीय स्कूल छिंदौला के संस्था प्रमुख तृप्ति शामिम, नागाबुड़ा के जावेद खान, बिन्द्रानवागढ़ के खिलावन साहू, बकली के एम.एल. यदु, सड़क परसुली के फिबीयोला लकड़ा, कौंदकेरा के एमआर रात्रे, फिंगेश्वर के शिवसिंह कंवर, लोहझर के टी सी देवांगन, पीपरछेड़ी के जी एल नायक, नहरगांव के संजय शुक्ला, गुण्डरदेही के कमल सिंह ध्रुव, बासीन के पुष्पराज बाघमारे, बोरीद के पीताम्बर ध्रुव, दुल्ला के पीएल धृतलहरे, पसौद के नरेन्द्र कुमार यदु, धुमा के वर्षा नेताम, परसदाजोशी के दिनेश श्रीवास, पोंड की एम कुजुर, पंक्तियां के अजित साहू, सिर्रीकला के ओमप्रकाश सिन्हा, रानीपरतेवा के बसंत कुमार यदु, सिवनी की ज्योत्सना दास, भसेरा के टीआर नेताम, गरियाबंद की अल्का दानी, सांकरा की एन नरवरे, पेंड्रा की भावना, करचाली के कमल साहू, बरोंडा के रीता अग्रवाल, राजिम के दिलराम ध्रुव, बेंदकुरा के अतुल, खुटेरी की याचना जोशी, पाटसिवनी के दिनेश टंडन, एवं हाई स्कूल जेंजरा के राकेश कुमार वर्मा, किरवई के बंसत कुमार साहू, कोपरा निरंजन तिवारी, छुरा एनसी साहू शामिल है। इसी तरह अर्द्धवार्षिक परीक्षा में जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम ए ग्रेड रहा, ऐसे स्कूलों के संस्था प्रमुखों को प्रशस्ती पत्र देने के निर्देश दिये। इनमें शासकीय कन्या विद्यालय देवभोग, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गोपालपुर, शासकीय हाईस्कूल बजाड़ी, शासकीय हाईस्कूल गायडबरी, मरदाकला, धौराकोट, जोबा, माड़ागांव, डुमरबहल, सेजेस फिंगेश्वर, खरीपथरा, लाटापारा, सकड़ा, देहारगुड़ा, मदनपुर, झरियाबाहरा, सेजेस मैनपुर हरदी, कुल्हाड़ीघाट, सेजेस छुरा, कोचवाय, धुरवागुड़ी एवं शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बिजली के संस्था प्रमुख शामिल है।

CG News: बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close