Chhattisgarheducation

CG NEWS:छत्तीसगढ़ वाड्रफनगर के शिक्षक संजीव सिंह पटेल की दिल्ली में सराहना

CG NEWS:वाड्रफनगर ।सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (CCRT) सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार ,ने सेवारत शिक्षकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम NEP -2020 के अनुरूप 497 वाँ अनुस्थापन कार्यक्रम  8 जनवरी से से 28 जनवरी तक सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (CCRT) सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार , मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित किया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में छत्तीसगढ़ से शिक्षक संजीव सिंह पटेल पूर्व माध्यमिक शाला ढोंढी विकास खण्ड वाड्रफ नगर जिला बलरामपुर – रामानुजगंज एवं राज्य के अन्य 7 शिक्षकों को सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (CCRT) सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार , द्वारा दिल्ली बुलाया गया था।

प्रदेश का प्रतिनित्व कर रहे संजीव सिंह पटेल ने 22 जनवरी को EXPERIMENTAL LEARNING THROUGH STORY TELLING AND PEDAGOGY IN SCHOOL EDUCATION के तहत ACTIVITY के माध्यम से कहानी बताने के BEST तरीके से कहानी के अनुरूप रोल प्ले इत्यादी के बारे मे विस्तार से सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (CCRT) सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार में कहानी सुनाया गया।जिसकी CCRTसंचालक राहुल कुमार एवं प्रशिक्षण प्रभारी श्री चन्द्रमौली ने खूब सराहना की है।

शिक्षक संजीव सिंह पटेल के NEP -2020 के अनुरूप 497 वाँ अनुस्थापन प्रशिक्षण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का प्रतिनित्व करने पर राज्य के समस्त शिक्षकों के हर्ष व्याप्त है। शिक्षकों को उम्मीद है कि शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने में उनका यह योगदान प्रभावी होगा।

सलमान गिरफ्तार...पुलिस ने दर्ज किया अपराध...विधिवत कार्रवाई के बाद शराब तस्कर पर भी दर्ज किया गया अपराध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close