India News

CG News: खैरागढ़ में पति-पत्नी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, पड़ोसी हिरासत में

Cg news।छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के गंडई थाना क्षेत्र के अतरिया रोड गांव में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां घर में पति-पत्नी की खून से लथपथ लाशें मिलीं।

मृतकों की पहचान भदेड़ा मिडिल स्कूल के शिक्षक बाबूलाल शोरी (55) और उनकी पत्नी सुनती बाई शोरी (51) के रूप में हुई है।

दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई, जिससे पूरे इलाके में मातम और दहशत फैल गई है।  

पुलिस के अनुसार, घटना तड़के करीब 4 से 5 बजे के बीच हुई। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शुरुआती जांच में पता चला कि हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार की मदद से वारदात की गई है। पुलिस ने पड़ोसी भगवती गोंड (35) को हिरासत में लिया है, जो मृतक दंपती के घर के सामने ही रहता था।  

पुलिस हत्या के पीछे की वजहों का पता लगाने के लिए आपसी रंजिश, संपत्ति विवाद सहित अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।

मृतक दंपती के परिवार में दो बेटों और एक बेटी हैं, जो इस दर्दनाक घटना से गहरे सदमे में हैं। गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है, और ग्रामीण प्रशासन से आरोपी को दंडित करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG ki Baat