Chhattisgarh

CG News- ब्लॉक रामानुजनगर शिक्षा के क्षेत्र में कर रहा उत्तरोत्तर विकास

CG News- कलेक्टर एस जयवर्धन के कुशल नेतृत्व तथा जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के मार्गदर्शन में विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज के द्वारा विकास खंड रामानुजनगर में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर विकासात्मक कार्य आयोजित किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

CG News- विकासखंड रामानुजनगर में “हमर विद्यालय – सुघर विद्यालय” कार्यक्रम गत वर्ष से आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सभी स्कूल भवनों को एक ही प्रकार के रंग से रंगरोपन कर कार्य कराया जा रहा है, जिसमे कई संस्था प्रमुख द्वारा चढ़ बढ़कर अपने शाला को आकर्षक तरीके से पेंटिंग कराया गया।

CG News- शाला परिसर में बागवानी, पोषण वाटिका, वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाकर स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रयास किया गया है। जिसके कारण विकास खंड रामानुजनगर के स्कूल भवन जिले में अलग पहचान बनाए हैं।प्रत्येक संकुल से एक- एक प्राथमिक तथा मिडिल स्कूलों को अच्छे व आकर्षक बनाने पर कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

CG News- शाला भवन परिसर में लगातार स्वच्छता अभियान, श्रमदान कर ”हमारा विद्यायल- स्वच्छ विद्यालय” कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ”आत्म अनुशासन” कार्यक्रम अंतर्गत विकास खंड शिक्षा अधिकारी, एबीईओ, बीआरसी विकास खंड अंतर्गत एवं संकुल प्राचार्य, समन्यवक संकुल अंतर्गत लगभग प्रत्येक दिवस प्रार्थना सभा में शामिल होते हैं, जिसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा। शालाओं में शिक्षक नियमित व समय पर उपस्थित होकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

विद्यार्थियों की नियमित उपस्थित के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं, ग्राम स्तर पर वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से लगातार अनुपस्थित विद्यार्थियों के अविभावक को सूचित किया जाता है।

गत वर्ष विकास खंड रामानुजनगर से 15 विद्यार्थियों का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ था जो कि अब तक का सर्वाधिक है। इस वर्ष भी विकासखंड में पांच केंद्र में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की विशेष तैयारी कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री शाला जतन योजना अंतर्गत स्वीकृत मरमत तथा निर्माण कार्य एजेंसी (पी डब्लू डी, आर ई एस, हाउसिंग बोर्ड तथा एस एम सी ) से सतत संपर्क तथा निरीक्षण कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराया गया है। निरीक्षण में कमी पाए जाने पर तत्काल सुधार कराया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए “समर्थ सूरजपुर “कार्यक्रम अंतर्गत नियमित रूप से मूल्यांकन तथा विद्यार्थियों को अभ्यास कराए जा रहे हैं। विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज ,विद्यालय के साथ साथ कार्यालयीन कार्य भी नियमित रूप से निपटारा कर रहे हैं, जिसके कारण शिक्षक निश्चित होकर शाला में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

बी ई ओ के द्वारा अभिनव पहल करते हुए एक वित्तीय वर्ष में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को एक साथ भव्य तरीके (शाल,श्रीफल, प्रमाण पत्र के साथ परिवार सहित सामूहिक भोज)से विदाई समारोह आयोजित किया जा रहा है।विकास खंड रामानुजनगर शिक्षा के क्षेत्र में जिला में सर्वाेत्तम स्थान प्राप्त करने के लिए अग्रसर है।CG News

CG News: नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन नामों का पैनल
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close