Chhattisgarh

CG News: Chhattisgarh में Cabinet विस्तार की अटकलों के बीच रविवार को दिल्ली जाएंगे सीएम साय, इन्हें बनाया जा सकता है मंत्री

CG News: पिछले छह महीने से टलते आ रहे chhattisgarh मंत्रिमंडल (cabinet)के विस्तार की अटकलें अब खत्म होने वाली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार चर्चा तेज़ हो रही है.

CG News।बता दे कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 22 दिसम्बर रविवार को नई दिल्ली दौरे पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 2.15 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल माना रायपुर से नियमित विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री संध्या 4.40 बजे छत्तीसगढ़ सदन पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे।

बीते दिनों गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रदेश दौरे पर थे।खबर है कि प्रवास के दौरान अमित शाह की संगठन के नेताओं से चर्चा हुई थी।उसके पहले भी प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने भी बैठके ली थी।

फिलवक्त नगरीय निकाय और पंचायत इलेक्शन को सरकार आगे बढ़ा सकती है।लिहाजा मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाएं बढ़ गई है।

बता दे कि प्रदेश में अभी दो नेताओं को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के पास है।

साय के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में विस्तार करते हुए गत 22 दिसंबर को 9 मंत्रियों को शामिल किया गया था, जिससे मंत्रिमंडल की संख्या 12 हो गई थी, अब चूंकि मंत्रिमंडल में शामिल बृज मोहन अग्रवाल सांसद चुन लिए गए हैं, तो मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या घटकर 11 रह गई है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार के जिन नामों की चर्चा है, उनमें बिलासपुर से अमर अग्रवाल, रायपुर से राजेश मूणत, सुनील सोनी , सरगुजा से रेणुका सिंह , बस्तर से प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव शामिल है, जिन्हें आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिल सकती है।

CG NEWS:दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति,सरकार के फ़ैसले का दिल से स्वागत कर रहे शिक्षक संगठन

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close